शाजापुर/आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। Shajapur Ashram News : नगर में मां हरसिद्धि भक्त मंडल के संस्थापक संयोजक जूना गुजराती दर्जी समाज के पूर्व अध्यक्ष, बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के विभिन्न पदों पर रहे हिंदूवादी नेता स्व. हेमंत टेलर की द्वितीय पुण्यतिथि पर परिजनों ने वृद्ध आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को कोई असुविधा न हो इसलिए स्व. हेमंत टेलर की पुण्य स्मृति में बुजुर्गों को वस्त्र, फल पदवेश आदि सामग्री भेंट की इसके पूर्व स्थानीय आश्रम पर निराश्रितों को भोजन करवाया।
यह भी पढ़ें- Shajpur Wheat Fire News : गेहूं के खेत में आग, नुकसान देख किसान के छलके आंसू
मौन धारण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए
इस दौरान उपस्थित स्वजनों, परिवार जनों मित्रों ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए स्व. हेमंत टेलर के लिए प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा को पार्षद ओम उमठ, अमरसिंग कुशवाह ने संबोधित करते हुए कहा की स्व. टेलर सामाजिक सेवा ओर रचनात्मक कार्यों में सदैव अग्रणी भूमिका में रहे और उन्होंने मां हरसिद्धि भक्त मंडल के माध्यम से बौद्धिक कार्यक्रम व्याख्यानमाला का शुरू किया। साथ ही विगत 27 वर्षों से मां हरसिद्धि मंदिर तक पैदल यात्रा मंडल के सभी सदस्यों को ले जाने का कार्य आप निरंतर कर रहे थे।
यह भी पढ़ें- Shivpuri News : कलेक्टर के सामने जान देने लगी महिला, फिर हुआ यह
श्रद्धांजलि सभा में यह रहे मौजूद
श्रद्धांजलि सभा को समाज के अध्यक्ष प्रशांत चौहान सहित अन्य ने संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान वृद्धाश्रम में बुजुर्गों सहित मां हरसिद्धि भक्तमण्डल के सदस्य उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से सर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष पं.संतोष जोशी, सतीश वैद्य, मुकेश ठोमरे, सुरेश शर्मा, अशोक सोलंकी, सुनील सोलंकी, महादेव चौहान, संजय चावड़ा आकाश शर्मा, अशोक जाधव, यश शर्मा, दीपक राठौर, शुभम मालवीय, गौरव जोशी, ऋषभ शर्मा सहित पत्रकार उमेश टेलर, पुत्र भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्याम टेलर, आशुतोष टेलर, हर्षवर्धन टेलर सहित बड़ी संख्या में भक्त मंडल के सदस्य व सामाजजन मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Gariyaband teacher murder : “सीता” ने बेलन से दबाया शिक्षक पति का गला, ऐसे हुआ हत्या का खुलासा