/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Rudram-2-Missile-Launch-bansal-news-digital.jpg)
Rudram-2 Missile Launch: भारत ने रुद्रम-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया। ओडिशा के तट से सुखोई-30 MKI फाइटर प्लेन ने किलर मिसाइल को लॉन्च किया। रुद्रम-2 350 किलोमीटर की रेंज में दुश्मन के सर्विलांस, कम्युनिकेशन, रडार और कमांड कंट्रोल सेंटर्स को चंद मिनटों में तबाह कर देगी। ये नई जेनेरेशन की एंटी-रेडिएशन मिसाइल है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-05-29-at-9.50.07-PM-859x483.jpeg)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-05-29-at-9.50.07-PM-1-859x489.jpeg)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई
रुद्रम-2 मिसाइल के सफल परीक्षण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO, भारतीय एयरफोर्स और इंडस्ट्री पार्टनर्स को बधाई दी। रक्षा मंत्री ने कहा कि इस सफल टेस्ट से भारतीय सुरक्षाबलों में रुद्रम-II सिस्टम की भूमिका ताकत बढ़ाने वाली मिसाइल के तौर पर तय हो गई है।
ये खबर भी पढ़ें: Weather Update: देश में गर्मी ने ली 60 लोगों की जान, राजस्थान में 13 और मध्यप्रदेश में 7 लोगों की मौत
2020 में हुआ था रुद्रम-1 मिसाइल का फाइनल टेस्ट
भारत ने अक्टूबर 2020 में रुद्रम-1 मिसाइल का फाइनल टेस्ट किया था। मिसाइल की रेंज 150 किलोमीटर थी। ये मिसाइल INS-GPS नेविगेशन सिस्टम से लैस थी। ये मिसाइल लंबी दूरी तक दुश्मन के एयर डिफेंस को तबाह करने के लिए बनाई गई है। इस मिसाइल से एयरफोर्स बिना किसी रुकावट के दुश्मन पर बम बरसाने का मिशन पूरा कर सकेंगे। 550 किलोमीटर की रेंज वाली रुद्रम-3 को बनाया जा रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें