Advertisment

Prithvi Missile: बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-II का सफल परीक्षण

Prithvi Missile: बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-II का सफल परीक्षण Prithvi Missile: Successful test of ballistic missile Prithvi-II

author-image
Bansal News
Prithvi Missile: बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-II का सफल परीक्षण

Prithvi Missile: भारत ने मंगलवार (10 जनवरी) को ओडिशा तट से कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-II का सफल परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि कम दूरी की मारक क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण 10 जनवरी को ओडिशा तट पर स्थित चांदीपुर समेकित परीक्षण रेंज से किया गया।

Advertisment

बता दें कि प्रतिष्ठित प्रणाली पृथ्वी-2 मिसाइल भारत के परमाणु जखीरे का महत्वपूर्ण हिस्सा है। मिसाइल ने बेहद सटीक तरीके से निशाना लगाया। रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि सफल परीक्षण में मिसाइल के सभी परिचालन और तकनीकी मानदंड सही पाये गए।

बता दें कि पृथ्वी-द्वितीय मिसाइल की मारक क्षमता लगभग 350 किलोमीटर है। पृथ्वी-II मिसाइल भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की ओर से विकसित एक कम दूरी की, सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है। यह भारत की पृथ्वी मिसाइल श्रृंखला का हिस्सा है, जिसमें पृथ्वी-I, पृथ्वी-II, पृथ्वी-III और धनुष शामिल हैं।

Indian Army defence news रक्षा समाचार Prithvi-II Ballistic Missile Prithvi-II Launch Short-Range Ballistic Missile पृथ्वी-द्वितीय प्रक्षेपण
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें