Advertisment

Success Story: आंखों की रोशनी गई तो शिक्षा के बल बना लॉ का प्रोफेसर, जानें कैसे मिली सफलता

Success Story: बिहार के निवासी मो. अली राजा के छोटे पुत्र मासूम बचपन में गलत दवा खा लेने के कारण दृष्टि दिव्यांग हो गए थे।

author-image
Bansal news
Success Story: आंखों की रोशनी गई तो शिक्षा के बल बना लॉ का प्रोफेसर, जानें कैसे मिली सफलता

Success Story: बिहार के निवासी मो. अली राजा के छोटे पुत्र मासूम बचपन में गलत दवा खा लेने के कारण दृष्टि दिव्यांग हो गए थे। आज वह शिक्षा के बल पर जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली में लॉ का प्रोफेसर बनकर छात्र- छात्राओं को शिक्षा देने का काम कर रहे हैं। इनकी लगन को देखते हुए देश के चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड ने इनको मानद उपाधि देने के साथ ही  सम्मानित करते हुए कहा कि प्रतिभा किसी सहारे की मोहताज नहीं होती है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि बस आपको प्रयास करना है। मासूम ने इसे साबित करते हुए समाज के सामने एक नजीर पेश किया है। बता दें कि मासूम महज दस साल की उम्र में बीमार पड़े तो एक चिकित्सक ने गलत दवा थमा दी। जिसे खाने के कुछ ही देर बाद एक अंधियारे को अपनी गिरफ्त में ले लिया।

क्रिकेटर बनने का था सपना

लगा कुछ घंटों में अंधियारा छंटेगा, सबकुछ पहले जैसा हो जाएगा। पर, ऊपर वाले की मंजूरी के आगे हर दुआ बौनी पड़ गई। मासूम अपनी दोनों आंखें खो चुके थे। क्रिकेटर बनकर चौके छक्के लगाने का सपना था, पर क्रिकेट की दीवानगी मासूम के जेहन में दफन हो गई।

कोई और होता तो शायद हिम्मत हार जाता, लेकिन इस मासूम का हौसला फौलादी था। सो, शिक्षा के बल पर जीवन में उजियारा लाने की ठान ली। अब, मासूम 23 के हो चुके हैं। मन ने जो ठाना था, वह पूरा होता दिख रहा। प्रोफेसर बन कर दूसरों के जीवन में खुशियों का रंग भरने का सपना है।

Advertisment

मासूम की भेंट उसके चचेरे भाई महमूद के मित्र तौहिद से हुई। वे ब्लाइंड स्कूल में कंप्यूटर शिक्षक थे। उनके माध्यम से ब्रेल लिपि पठन पाठन करवाने वाले अमरनाथ डे से मुलाक़ात हुई। जिसके बाद से नामांकन जेपीएम स्कूल में हुआ। यहां से 87 प्रतिशत अंक के साथ मासूम ने 12 वीं की परीक्षा पास की।

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई

इसके उपरांत जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से 2017- 22 में बीए एलएलबी व डिप्लोमा किया। 2022 - 23 में नेशनल ला स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बैंगलोर से एलएलएम किया। जेआरएफ करने के बाद यूजीसी से मार्च 2023 में हावर्ड लॉ स्कूल से कापी राइट एक्स का कोर्स किया।

मासूम आज लॉ के ही प्रोफेसर बन कर अपना सपना साकार कर रहें है। मासूम ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं है।

Advertisment

इसे परिश्रम से अवसर में बदलते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त करते हुए समाज में एक नजीर पेश किया जा सकता है। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, बस लगन, परिश्रम करना होगा सभी सपना साकार किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 

Home Remedies For Sore Throat: पॉल्यूशन की वजह से गले में हो रही खराश? ये 3 होम रेमेडीज़ दिलाएंगी राहत

MP Elections 2023: सीएम शिवराज का कर्मचारियों को तोहफा, कर्मचारियों को अब इतने प्रतिशत तक मिलेगा DA

Advertisment

Terrace Business Idea: बड़े काम की है घर की छत, शुरू करें ये चार बिजनेस, होगी अंधाधुंध कमाई

Work From Home Options: अगर घर से काम करने के लिए ढूंढ रहे हैं ऑप्शन तो ये 3 हैं शानदार विकल्प, मिलेगी बढ़िया सैलरी

Diwali Special Sweet Recipe: इस स्वादिष्ट मिठाई से बनाएं अपनी दिवाली को और खास, जानें इसे बनाने की विधि

Advertisment

Success Story, आंखों की रोशनी गई, लॉ का प्रोफेसर, मिली सफलता, मासूम, क्रिकेटर बनने का था सपना

success story आंखों की रोशनी गई क्रिकेटर बनने का था सपना मासूम मिली सफलता लॉ का प्रोफेसर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें