Advertisment

Success Story: गुजरात के इस 'रईस' की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं, कभी होटल में लगाते थे पोछा, आज 2000 करोड़ के मालिक

Success Story: कहते हैं मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। जो लोग कुछ करने का मन बनाकर मेहनत करते हैं। अगर संकल्प पक्का हो तो कुछ...

author-image
Bansal news
Success Story: गुजरात के इस 'रईस' की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं, कभी होटल में लगाते थे पोछा, आज 2000 करोड़ के मालिक

Success Story: कहते हैं मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। जो लोग कुछ करने का मन बनाकर मेहनत करते हैं। अगर संकल्प पक्का हो तो कुछ भी संभव है। इस दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हुए हैं जो जीरो से हिरो बने हैं। किसी बड़े मुकांम तक पहुचने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। हम आपके लिए एक ऐसी ही मेहनत की कहानी आपके लिए लेकर आए हैं। एक होटल में पोछा मारने से शुरू किया और करोड़ों तक का सफर तय कर दिया। हर कामयाब इंसान असफल भी होता है, लेकिन जो कुछ करना चाहते हैं वो एक दिन सफलता पा ही जाते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Increase Memory Power: इन 8 तरीकों से बढ़ाएं सोचने-समझने की शक्ति, इनसे तेज हो जाएगी बुद्धि

ऐसी ही कहानी है KP ग्रूप के निदेशक अध्यक्ष डाक्टर फारूक गुलाम पटेल की। फारूक गुलाम पटेल ने सफल होने के लिए बहुत से पापड़ बेले। शुरुआत में उनको गरीबी की मार सहनी पड़ी। उनके पिता बस कंडक्टर थे, जिसकी वजह से उनके परिवार का गुजारा ही मुश्किल से चल पाता था।

कौन हैं फारुक गुलाम पटेल

24 मार्च 1972 को जन्मे डॉ. फारुक गुलाम पटेल भरूच के सलादारा गांव के मूल निवासी हैं। उनका पालन-पोषण उनके माता-पिता गुलाम पटेल और रशीदाबेन ने एक साधारण घर में किया। डॉ. पटेल के पिता गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) के लिए एक बस कंडक्टर थे, जो इस निम्न-मध्यम वर्गीय परिवार का भरण-पोषण करने के लिए जीविकोपार्जन करते थे।

Advertisment

देश-विदेश घूमे फिर मिली कामयाबी

कुछ बड़ा करने की हसरत लिए डॉ. फारुक गुलाम पटेल गुजरात से मुंबई पहुंचे। शुरुआत में उन्होंने कई छोटे-मोटे काम किए। छोटी-सी सैलरी में ऑप्टिशियन के रूप में काम किया और फिर इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट ट्रेड की पढ़ाई शुरू कर दी। इसके आगे की स्टडी के लिए वह 1990 में मैनमेड टेक्सटाइल रिसर्च एसोसिएशन में चले गए।

यह भी पढ़ें: Best Picnic Spot: महू में मौजूद हैं कई बेहद सुंदर जगह, नजरें देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

1991 में डॉ. फारुक गुलाम पटेल इंग्लैंड पहुंचे। हालांकि, विदेश में भी उन्हें शुरुआती संघर्ष का सामना करना पड़ा और एक कैफे में काम करने लगे। देश से 2 साल दूर रहने के बाद वे 1993 में सूरत लौट आए। देश पहुंचकर जल्द ही उन्होंने एक कार्टिंग कंपनी शुरू की। लेकिन 1994 में उन्होंने 1 लाख रुपये की पूंजी के साथ केपी ग्रुप की स्थापना की।

Advertisment

आज 2000 करोड़ का कारोबार

डॉ. पटेल की राह में उस समय एक निर्णायक मोड़ आया, जब उन्होंने केपी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की। इस कंपनी ने 2001 में दूरसंचार क्षेत्र में काम करना शुरू किया। संचार के महत्व और कम्युनिकेशन टॉवर्स की बढ़ती आवश्यकता को समझने के बाद उन्होंने 16 भारतीय राज्यों में अपनी कंपनी को रणनीतिक रूप से विकसित करने का निर्णय लिया। इस बिजनेस में सफल होने के बाद उन्होंने रिन्युबल एनर्जी बाजार में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें: Most Expensive Vegetable: सबसे महंगी सब्जी के लिये लोगों की दीवानगी, 5 हजार कीमत में भी खरीदने को तैयार

उन्होंने 2008 में केपीआई ग्रीन एनर्जी की स्थापना करके सौर ऊर्जा उद्योग में एंट्री ली। फिर, 2010 में, उन्होंने पवन ऊर्जा परियोजनाओं पर जोर देते हुए केपी एनर्जी की स्थापना की, जिससे उनके पोर्टफोलियो का काफी विस्तार हुआ। आज डॉ। फारुक गुलाम पटेल की कंपनी के पास 1500 एकड़ से अधिक भूमि, गुजरात का सबसे बड़ा निजी सौर पार्क और 2 गीगावॉट से अधिक हरित ऊर्जा का पोर्टफोलियो है। केपी समूह का पूरे भारत में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का कमर्शियल एंपायर है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Graas in Rain: कैसे खाली जमीन पर उग जाती हैं हरी घास ? जानिए इसका वैज्ञानिक कारण

Dark Chocolate Benefits: क्या आपको भी पसंद है डार्क चॉकलेट, तो जानें इसे खाने के फायदे

Rail Network: भारत के इस राज्य में आज भी नही है रेल नेटवर्क, जानिए कब मिलेगी रेल सुविधा

Silverware Vastu Tips: सौभाग्य लाएंगे चांदी के बर्तन के ये उपाय, धन प्राप्ति के लिए माने जाते हैं अचूक! जानें तरीका

Farooq Gulam Patel, Business, Success Story, Chairman of KP Group, Rs 2000 Crore Company, Worked in Cafe, कौन हैं फारुक गुलाम पटेल, फारूक गुलाम पटेल, बिजनेस, सक्सेस स्टोरी, केपी समूह के अध्यक्ष, 2000 करोड़ रुपये की कंपनी, एक कैफे में काम किया

business success story Chairman of KP Group Farooq Gulam Patel Rs 2000 Crore Company Worked in Cafe
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें