Advertisment

Success Story Of Wagh Bakri Tea: अंग्रेज़ों को सबक सिखाने के लिए बनी इस चाय की कहानी है बेहद ख़ास, जानिए कैसे बनी टॉप 3 ब्रांड

Success Story Of Wagh Bakri Tea: देश का तीसरा सबसे बड़ा चाय ब्रांड ‘वाघ बकरी’ (Wagh Bakri Tea) अपने अनोखो नाम के लिए मशहूर है।

author-image
Bansal news
Success Story Of Wagh Bakri Tea: अंग्रेज़ों को सबक सिखाने के लिए बनी इस चाय की कहानी है बेहद ख़ास, जानिए कैसे बनी टॉप 3 ब्रांड

Success Story Of Wagh Bakri Tea: देश का तीसरा सबसे बड़ा चाय ब्रांड ‘वाघ बकरी’ (Wagh Bakri Tea) अपने अनोखो नाम के लिए मशहूर है। पहली बार सुनने वाला हर शख्‍स यही सोचता है कि भला ये भी कोई नाम हुआ।

Advertisment

‘वाघ-बकरी’ के डायरेक्‍टर पराग देसाई की हाल में ही कुत्‍तों के हमले की वजह से मौत हो गई है और कंपनी का नाम एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

[caption id="" align="alignnone" width="546"]publive-imageवाघ बकरी के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई की फाइल फोटो[/caption]

कंपनी की नींव साल 1919 में रखी गई

बता दें, ‘वाघ-बकरी’ ब्रांड से मशहूर चाय कंपनी का असली नाम गुजरात टी प्रोसेसर्स एंड पैकर्स लिमिटेड है। आज इस कंपनी की देश के चाय बाजार में करीब 20 फीसदी हिस्‍सेदारी है। मूल रूप से गुजरात की इस कंपनी की नींव साल 1919 में नरेनदास देसाई ने रखी थी।

Advertisment

गुजरात में इस कंपनी की बाजार हिस्‍सेदारी 70 फीसदी से भी ज्‍यादा है। 130 साल से चाय के कारोबार से जुड़ी इस कंपनी का सबसे ज्‍यादा फोकस क्‍वालिटी प्रोडक्‍ट पर रहता है।

कैसे और क्‍यों रखा वाघ-बकरी नाम

कंपनी के मालिक नरेनदास ने अंग्रेजों के जमाने में सामाजिक भेदभाव काफी देखा था। दक्षिण अफ्रीका में रहने के दौरान उन्‍हें भी कई बार रंगभेद का सामना करना पड़ा था। अपनी इस पीड़ा को ही उन्‍होंने प्रोडक्‍ट के नाम के सहारे कम करने और समाज में भेदभाव को खत्‍म करने की धारणा के साथ ही यह ब्रांड बनाया था।

उनकी सोच थी कि चाय भारत में सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाने वाला प्रोडक्‍ट है। लिहाजा एक ऐसा नाम दिया जाए जिसमें अमीर-गरीब के बीच की खाई खत्‍म होती नजर आए। लिहाजा उन्‍होंने वाघ और बकरी का कॉन्‍सेप्‍ट दिया, जहां वाघ समाज के उच्‍च वर्ग को बकरी निम्‍न वर्ग को दर्शाता है।

Advertisment

इसका मतलब है कि इस प्रोडक्‍ट को समाज का उच्‍च और निम्‍न वर्ग एकसाथ बैठकर इस्‍तेमाल करता है। इसी संदेश के साथ प्रोडक्‍ट का नाम ‘वाघ-बकरी’ रखा।

6 दशक बाद शुरू की पैकिंग

नरेनदास देसाई जब भारत आए तो उन्‍होंने गुजरात चाय डिपो नाम से अपना बिजनेस शुरू किया और जल्‍द ही मशहूर भी हो गया। फिर साल 1925 में उन्‍होंने ‘वाघ’बकरी’ ब्रांड को लांच किया। हालांकि, इसके बाद भी उनकी कंपनी लंबे समय तक खुली और होल सेल चाय ही बेचती रही।

20 से ज्‍यादा राज्‍यों में अपनी पैठ बनाई

करीब 61 साल तक खुली चाय पीने के बाद कंपनी ने पैकेट बंद चाय पत्‍ती बेचनी शुरू की। इसके बाद 22 सितंबर 1980 में गुजरात टी प्रोसेसर्स एंड पैकर्स लिमिटेड की नींव रखी और आज इस ब्रांड ने 20 से ज्‍यादा राज्‍यों में अपनी पैठ बना ली है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

MP News: कतर ने भारत के 8 पूर्व नौ-सैनिकों को सुनाई सजा, भोपाल के पूर्णेंदु तिवारी भी शामिल, जानें क्या है पूरा मामला

MP Election 2023: BJP की तीसरी लिस्ट तैयार! CM शिवराज का चित्रकूट दौरा, कमलनाथ जाएंगे बैतूल, यहां पढ़ें चुनावी खबरें

India’s Non-Stop Train: भारत की सबसे लंबी नॉन-स्टॉप ट्रेन, 528 किलोमीटर का सफर 6 घटें में करती है तय, जानें इसके बारे में

MP News: PM मोदी आज आएंगे चित्रकूट, अमित शाह इस दिन जारी करेंगे MP BJP का घोषणा पत्र

Success Story Of Wagh Bakri Tea, Wagh Bakri Tea, Wagh Bakri Tea Story, Parag Desai, Success Story, packed Chai, Chai Company, वाघ बकरी चाय की सफलता की कहानी, वाघ बकरी चाय, वाघ बकरी चाय की कहानी, पराग देसाई, सफलता की कहानी, पैक्ड चाय, चाय कंपनी

success story parag desai Chai Company packed Chai Success Story Of Wagh Bakri Tea Wagh Bakri Tea Wagh Bakri Tea Story
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें