Advertisment

Success Story: पापा हैं ऑटो चालक, बेटी ने की जेईई एडवांस क्रैक, पढ़ें सफलता की कहानी

Success Story: कोटा की रहने वाली एक बेटी ने बहुत सारी मुश्किलों से लड़ते हुए इस परीक्षा को पास किया है। पढ़ें सफलता की कहानी ..

author-image
Bansal news
Success Story: पापा हैं ऑटो चालक, बेटी ने की जेईई एडवांस क्रैक, पढ़ें सफलता की कहानी

JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस्ड 2023 का रिजल्ट बीते दिनों जारी हो चुका है। कोटा की रहने वाली एक बेटी ने बहुत सारी मुश्किलों से लड़ते हुए इस परीक्षा को पास किया है। आपको एक कहानी बता रहे हैं कोटा की बेटी कशिश की। कशिश ने तमाम परिस्थितियों से लड़ते हुए देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2023 को क्रैक किया। इसी के साथ कशिश अपने परिवार की पहली आईआईटीयन बनेगी। उसकी सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। कशिश ने JEE- एडवांस्ड में कैटेगिरी रैंक 1216 प्राप्त की है। वहीं जेईई-मेन में कैटेगिरी रैंक 5557 थी।

Advertisment

ऑटो रिक्शा का क़िस्त अभी भी बकाया

कशिश से बात करने के बाद बताया कि हम चार बहनें हैं और मैं सबसे बड़ी हूं। पिता भूपेन्द्र पहले छावनी में एक किराए की दुकान में मोबाइल रिचार्ज और नल एवं बिजली के बिल जमा करने का काम करते थे, लेकिन सारा काम ऑनलाइन होने से उन्हें दुकान बंद करनी पड़ी। उसके बाद परिवार का खर्चा चलाने के लिए करीब पांच साल पहले उन्होनें लोन लेकर ऑटो रिक्शा लिया था, जिसकी किस्तें अभी तक जमा हो रहे हैं

पापा के ब्रेन हैमरेज होने से बढ़ गई परेशानियां

कशिश ने बताया कि पापा का जब दुकान बंद हो गया उसके बाद उन्होंने ऑटो लिया था। जैसे-तैसे कर के परिवार की खर्चा चल रही थी। पापा को हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी है, पैसों की तंगी और पारिवारिक जिम्मेदारियों में इतने उलझे रहते थे कि नियमित दवाईयां नहीं ले पाते थे, फिर पिछले साल 31 दिसंबर 2022 को अचानक बीपी बढ़ा और दिमाग की नस फट (ब्रेन हैमरेज) हो गई। पापा करीब डेढ़ महीने अस्पताल में थे। मेरी बड़ी बुआ ने बहुत मदद की और उनका इलाज कराया।

आज छह महीने हो गए लेकिन, पापा अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। किसी का सहारा लेकर कुछ कदम चल पाते हैं। इसी बीच अचानक गिरने से हाथ में भी फ्रैक्चर हो गया। ऑटो बंद होने से थोड़ी बहुत कमाई होती थी, वो भी बंद हो गई। एक बुआ भी हमारे साथ रहती हैं, वे ब्यूटी पॉर्लर चलाती हैं, जिससे रोज का पेट भरने जितना पैसों का जुगाड़ हो पाता है।

Advertisment

पढ़ाई कर के ही स्थिति को मजबूत बनाया जा सकता है

कशिश का कहना है कि परिवार की स्थिति बेहद कमजोर है और मैं यह बात अच्छे से जानती हूं कि पढ़ाई करके ही स्थिति को मजबूत किया सकता है। पापा की तबीयत काफी खराब थी बावजूद इसके मैंने जेईई की तैयारी के लिए कोचिंग जाना बंद नहीं किया। पापा की देख-भाल के साथ एग्जाम की तैयारी भी कर रही थी। ब्रेन हैमरेज के बाद सुबह पापा का ऑपरेशन हुआ और मैं उसी दिन शाम वाले बैच में पढ़ने कोचिंग पहुंच गई थी। पहले तो पापा कोचिंग छोड़ने-लेने आते थे, लेकिन बाद में मैं अकेली आने जाने लगी।

कोचिंग वालों ने की फीस आधी

कशिश के दादा यशराज जो गार्ड का काम करते हैं उन्होंने बताया कि बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा देना हीं परिवार की जिद है। कशिश के पापा ग्रेजुएट हैं और मां भी पोस्ट ग्रेजुएट है। चारों बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं, इसलिए स्थिति सही नही होते हुए भी उन्होनें प्राइवेट स्कूल में पढ़ाया। फीस के लिए भी उनको कई लोगों से कर्जा लेना पड़ा। कशिश ने बताया की तैयारी करने के लिए अच्छे संस्थान में एडमिशन लेना चाहती थी और मेरे पास पर्याप्त पैसे नहीं थे तो हमने अपने परिवार के स्थिति के बारे में कोचिंग वालों को बताया तो उनलोगो ने मेरी फीस आधी कर दी।

ये भी पढ़ें

Tourist Places: जेब है तंग फिर भी घूमने का है मन, तो जानें कम खर्चे में बेहतरीन घुमने वाली जगहें

Advertisment

Uniform Civil Code: समान नागरिक संहिता पर हो रहा घमासान, हर हाल में लागू करना चाहती है बीजेपी

success story jee advanced result auto chalak ki beti iitian iit jee iitian kashish kashish success story kota city
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें