Success Story: अक्सर लोग एक से दो बार असफलता मिलने के बाद ही निराश हो जाते हैं. लेकिन जूनूनी ऐसे भी होते हैं कि प्रत्येक असफलता से वे सीखते हैं और अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए नई राह बनाते हैं.
आज हम आपकी मुलाकत ऐसी ही एक शख्सियत से करवाने जा रहे हैं. ये हैं शार्क टैंक इंडिया सीजन-2 के शार्क विकास डी नाहर. वह ड्राई फ्रूट्स एंड स्नैक ब्रांड हैपिलो के फाउंडर हैं. वह शार्क टैंक इंडिया के नए डिजिटल-ओनली एपिसोड शार्क टैंक इंडिया गेटवे टू शार्क टैंक इंडिया-2 का हिस्सा भी रह चुके हैं.
आईए जानते है आज उनकी सफलता की कहानी.
20 बार फेल होने के बाद खड़ी की 500 करोड़ की कंपनी
इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि किस तरह उन्होंने लगातार असफलता हाथ लगने के बाद भी हार नहीं मानी. अंतत: 500 करोड़ की एक कंपनी खड़ी कर दी. विकास डी नाहर ने साल 2016 में महज 10 हजार रुपये से हैपिलो कंपनी की शुरुआत की थी. आज इस कंपनी का नेटवर्थ 500 करोड़ है.
विकास डी नाहर का कारोबार
हैपिलो की शुरुआत में केवल दो लोग टीम में थे. विकास डी नाहर ने इस कंपनी की शुरुआत केवल 10 हजार रुपये से की थी.विकास डी नाहर बताते हैं कि 500 करोड़ की कंपनी बनाने के लिए उन्हें 20 बार असफलता का सामना करना पड़ा. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. वह मजबूत इरादे के साथ डटे रहे. वह कहते हैं कि मेरी सफलता का सबसे बड़ा राज यही है कि बार बार कोशिश की.
हैप्पिलो क्या है?
हैप्पिलो एक हेल्थ फूड ब्रांड है जो नट्स, सूखे मेवे, बीज, ड्राई रोस्टेड स्नैक्स, ट्रायल मिक्स, फेस्टिव गिफ्ट हैम्पर्स आदि बेचता है. इन्होंने हर उम्र के लोगों के लिए विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट तैयार करके लोगों के दिलों और घरों में जगह बना ली है.
हैप्पिलो को अगले 2 सालों में बनाएँगे 1000 करोड़ का ब्रांड?
हैप्पिलो के फाउंडर व CEO विकास डी. नहर ने बातचीत करते हुए कहा कि हमने अपने ब्रांड को अगले 2 सालों में 1000 करोड़ का बनाने का लक्ष्य रखा है.
हैप्पिलो ने अभी तक 44 मिलियन डॉलर की फंडिग उठाई है.
यह भी पढ़ें
Bharat Aata Yojana: मोदी सरकार ने लांच किया ‘भारत आटा’, जानिए कहाँ और किस दर से मिलेगा आटा
Don 3 Update: जंगली बिल्ली बनकर डॉन से लड़ेगी प्रियंका चोपड़ा, आई ये ताजा अपडेट यहां
CG Election 2023 Live Update: शादी से पहले वोट डालने पहुंचा दुल्हा, कहा- सही राजनेता का चुनना जरुरी
Success Story, शार्क टैंक इंडिया, 500 करोड़, कंपनी, विकास डी नाहर, ड्राई फ्रूट्स एंड स्नैक, हैपिलो, फाउंडर