Advertisment

Success Story : देश का पहला मामला ! जब एक परिवार के 5 सगे-भाई बहन बने जज, पढ़ें सफलता की कहानी

राजस्थान के एक ही परिवार के 5 सगे भाई -बहनों ने इतिहास रच दिया। ये सभी एक साथ जज बनकर विभिन्न न्यायालयों में फैसले सुना रहे है।

author-image
Bansal News
Success Story : देश का पहला मामला  ! जब एक परिवार के 5 सगे-भाई बहन बने जज, पढ़ें सफलता की कहानी

Success Story :   अक्सर सपनों को खुली आंखों से देखो तो उन्हें पूरा करना आसान हो जाता है ऐसा ही एक कमाल सामने आया है जिसे जानकर आप चौंक जाएगें, कि ऐसा कैसे हो गया। जी हां यहां पर देश का पहला ऐसा मामला है जहां पर राजस्थान के एक ही परिवार के 5 सगे भाई -बहनों ने इतिहास रच दिया। ये सभी एक साथ जज बनकर विभिन्न न्यायालयों में फैसले सुना रहे है।

Advertisment

बेटियों को पढ़ाने में नहीं की कमी

आपको बताते चलें कि, यहां पर सफलता की कहानी में , पांच जजों के माता-पिता होने का गौरव अलवर शहर के नयाबास निवासी भागीरथ मीणा और कमलेश को मिला है जिनके पांच बच्चे न्याय का फैसला सुना रहे है। इसे लेकर पिता भगीरथ बताते है कि, उनकी पांच बेटियां और दो बेटे हैं. जिसमें से चार बेटियां और एक बेटा जज बन गए हैं. उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को खूब पढ़ाया. बेटियों को भी पढ़ाने में कभी भेदभाव नहीं किया. वे दूसरे शहर अकेले रहकर पढ़ाई की. भगीथ मीणा ने उन पर पूरा भरोसा रखा। यहां पर दो बच्चों को लेकर बताया कि, उनका एक बेटा खलेश अभी लॉ कर रहा है. जबकि एक बेटी दुर्गेश पंजाब सिंध बैंक में पीओ है।

ये पांच जज भाई-बहन की जानें पढ़ाई और पोस्टिंग

1. कामक्षी मीणा:

कामाक्षी मीणा राजस्थान के सांगानेर में सिविल जज हैं. उन्होंने एनएलयू पटिया, पंजाब से एलएलबी और डीयू से एलएलएम किया है।

2. मीनाक्षी मीणा :

मीनाक्षी मीणा ने एनएलयू जयपुर से एलएलबी और एनएलयू बेंगलुरु से एलएलएम किया है. वह इस वक्त दिल्ली में सिविल जज हैं।

Advertisment

3. मोहिनी मीणा :

मोहनी मीणा ने एनएलयू पटियाला से एलएलबी के बाद डीयू से एलएलएम किया है. वह भी इस वक्त दिल्ली में सिविल जज हैं।

4. सुमन मीणा :

सुमन मीणा ने एनएलयू पटियाला से एलएबी के बाद डीयू से एलएलएम किया है. वह इस वक्त राजस्थान के चौमू में सिविल जज हैं।

5. निधीश मीणा :

निधीश मीणा ने बीए ऑनर्स के बाद एलएलयू गांधीनगर, गुजरात से एलएलबी किया है।

Advertisment

पढ़ें ये खबर भी-

https://bansalnews.com/periods-in-female-dogs-when-and-for-what-are-periods-in-female-dogs-know-the-reason-behind-this-dpp/

https://bansalnews.com/ray-kurzweil-prediction-on-immortality-will-humans-be-immortal-by-2030-know-the-prediction-of-googles-prophet-dpp/

success story judge brother sister alwar Rajasthan Rajasthan Judge Family मोटिवेशनल स्टोरी राजस्थान जज परिवार राजस्थान जज फेमिली सगे भाई-बहन जज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें