IAS Success Story: आप लोगों ने 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ तो जरुर देखा होगा युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हुई थी। इसमें राजकुमार राव ने एक ऐसे लड़के (सत्तू) की भूमिका निभाई थी, जो शादी टूट जाने के बाद सिविल सर्विस परीक्षा पास कर सरकारी अफसर बन जाता है।
अब आप सोच रहे होंगे की मई इस फिल्म का जिक्र क्यों कर रहा तो आपको बता दें कि असल जिंदगी में भी कुछ इस प्रकार की कहानी है जिसको मैं आज बताना चाहूँगा। हमारे आस-पास भी ऐसे कई सत्तू मौजूद हैं। (Real Life Story)
ब्रेकअप के बाद पढ़ाई में लगा दी जान
ऐसे में ही एक कहानी है बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले आदित्य पांडेय की जो काफी प्रेरणात्मक (motivational) है (IAS Motivational Story)। उनका ब्रेकअप हुआ तो उन्होंने अपनी जिंदगी को बर्बाद करने के बजाय एक सकारात्मक उर्जा के साथ उसे नए दिशा में लगा दी। उन्होंने ठान लिया कि वह यूपीएससी परीक्षा पास कर कलक्टर बनकर ही दम लेंगे और उन्होंने ऐसा कर के भी दिखाया।
ये भी पढ़ें:-Success Story: पापा हैं ऑटो चालक, बेटी ने की जेईई एडवांस क्रैक, पढ़ें सफलता की कहानी
लड़की से कहा बनूंगा IAS
आपको बता दें कि आदित्य पांडेय का जन्म बिहार के पटना के एक छोटे से गांव विशुनपुर पकरी में हुआ था। उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग, पटना से की है। 8वीं और 9वीं में टॉप करने वाले आदित्य की 10वीं में गर्लफ्रेंड बन गई।
फिर काफी दिनों तक आदित्य कि प्रेम कहानी चली फिर उस लड़की से उनका ब्रेकअप हो गया उसके बाद वह बहुत परेशान रहने लगे थे। फिर उन्होंने उस लड़की से कहा कि एक दिन वह आईएएस अफसर बनकर दिखाएंगे और आदित्य आईएस बने भी।
IIT रुड़की से MBA की पढ़ाई
आदित्य पांडेय ने एलपीयू, पंजाब से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बैचलर डिग्री हासिल की है। उनकी इंजीनियरिंग में बिल्कुल भी रुचि नहीं थी। इसलिए उन्होंने 2018 में आईआईटी रुड़की से एमबीए किया। फिर उन्होंने ICICI बैंक में नौकरी कर कॉरपोरेट क्षेत्र को समझने का प्रयास किया। 2019 में बैंक की नौकरी से इस्तीफा दे दिया फिर उन्होंने जनवरी 2020 से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी।
2022 में मिली 48वीं रैंक
आदित्य ने UPSC परीक्षा के 3 अटेंप्ट दिए थे। उन्होंने ऑप्शनल विषय में दर्शनशास्त्र को रखा था। यूपीएससी रिजल्ट 2021 में वह सिर्फ 2.5 अंकों से फेल हो गए थे। उन्होंने अगले अटेंप्ट के लिए खूब मेहनत की और यूपीएससी रिजल्ट 2022 में 48वीं रैंक के साथ IAS अफसर बन गए।
ये भी पढ़ें:-
Sourav Ganguly: गांगुली ने धोनी को प्रमोट नहीं किया होता, तो नहीं बन पाते इतने महान खिलाड़ी
PM’s Telangana Visit: तेलंगाना के वारंगल पहुंचे मोदी, करेंगे विकास कार्यक्रमों की शुरुआत
Kartikeya 2: दुनिया को बचाने में मदद करेगा भगवान कृष्ण का रहस्यमय कड़ा, देखें यहां हर शनिवार
IAS success story, success story, real success story in hindi, success story of life, real life success story, bihar ias success story in hindi