Advertisment

Success Story: ब्यावरा की अंजली ने IFS में पाई 9वीं रैंक, बिना कोचिंग के पहले हीं प्रयास में किसान की बेटी बनी अधिकारी

MP Anjali Soundhiya Success Story IFS Rank-9 Biaora Rajgarh: राजगढ़ जिले के ब्यावरा की अंजली सौंधिया ने UPSC की IFS परीक्षा में पहले प्रयास में ही ऑल इंडिया 9वीं रैंक हासिल की। किसान की बेटी ने बिना कोचिंग घर से तैयारी कर इतिहास रचा। यह कहानी हर युवा के लिए प्रेरणा है।

author-image
Shashank Kumar
MP Biaora Rajgarh Anjali Soundhiya Success Story IFS Rank-9

MP Biaora Rajgarh Anjali Soundhiya Success Story IFS Rank-9

Anjali Soundhiya Success Story IFS Rank-9 Biaora Rajgarh: राजगढ़ जिले के ब्यावरा क्षेत्र के छोटे से गांव चंदरपुरा की अंजली सौंधिया ने भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा 2024 में ऑल इंडिया 9वीं रैंक प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। यह परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की जाती है और इसे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। अंजली (Anjali Soundhiya Success Story) की खास बात यह रही कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के, पूरी तरह सेल्फ स्टडी और ऑनलाइन माध्यम से तैयारी कर यह मुकाम हासिल किया।

Advertisment

पिता की मृत्यु के बाद भी नहीं रुकी पढ़ाई

अंजली के पिता सुरेश सौंधिया किसान थे, जिनका कुछ वर्ष पूर्व बीमारी के चलते निधन हो गया। आर्थिक चुनौतियों और पारिवारिक कठिनाइयों के बावजूद अंजली ने पढ़ाई नहीं छोड़ी और घर में रहकर अपनी तैयारी जारी रखी। उन्होंने 12वीं तक की शिक्षा ब्यावरा की आरके एकेडमी से प्राप्त की और फिर इंदौर के जैन दिवाकर कॉलेज से बीएससी की डिग्री पूरी की। उनकी मां ने हर कदम पर साथ दिया और कठिन परिस्थितियों में भी उन्हें प्रोत्साहित किया।

कोचिंग के बिना डिजिटल माध्यम से की UPSC की तैयारी

अंजली ने किसी भी बड़े कोचिंग संस्थान का सहारा नहीं लिया। उन्होंने ऑनलाइन टूल्स, मॉक टेस्ट, और डिजिटल कंटेंट की मदद से अपने ज्ञान को बढ़ाया और यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में टॉप 10 रैंक हासिल की। उनकी सफलता लाखों युवाओं को यह संदेश देती है कि संसाधन भले सीमित हों, लेकिन अगर मेहनत और समर्पण हो, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।

ये भी पढ़ें:  Aadhaar Card Misuse Check: आपके आधार का हो रहा है गलत इस्तेमाल? अब घर बैठे कर सकते हैं चेक, जानिए पूरी प्रक्रिया

Advertisment

राज्य का नाम किया रोशन 

ब्यावरा स्थित आरके एकेडमी की संचालिका भावना दुबे ने अंजली की सफलता पर गर्व जताया और कहा कि "अंजली ने विद्यालय ही नहीं, पूरे जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। उनकी सफलता हमारे सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है।" स्कूल में मिठाइयां बांटी गईं और छात्र-शिक्षकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी मनाई।

अंजली सौंधिया की सफलता यह साबित करती है कि बड़े सपने पूरे करने के लिए महानगरों में रहना जरूरी नहीं है। छोटे गांव से भी एक दृढ़ संकल्प वाली लड़की देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं में जगह बना सकती है।

ये भी पढ़ें:  Jyoti Malhotra Case:जासूसी आरोपों में फंसी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का उज्जैन कनेक्शन आया सामने, अब MP पुलिस करेगी जांच

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Anjali Soundhiya IFS Topper 2024 UPSC IFS Rank 9 Biaora Girl UPSC UPSC success without coaching Rajgarh's daughter Anjali female UPSC topper UPSC Hindi Success Story Anjali Soundhiya IFS News Anjali Soundhiya Success Story IFS Rank-9 Biaora Rajgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें