Advertisment

बेरछा पुलिस की सफलता, 24 घंटे में लूट का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

बेरछा पुलिस की सफलता, 24 घंटे में लूट का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार Success of Berchha police, robbery revealed in 24 hours, accused arrested vkj

author-image
deepak
बेरछा पुलिस की सफलता, 24 घंटे में लूट का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

शाजापुर/आदित्य शर्मा : एसपी जगदीश डाबर के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम के लिए जहा एक ओर जनजागृति अभियान चलाया जा रहे है, वही दुसरी ओर अपराधों में संलिप्त बदमाशों के विरूध्द ठोस कार्यवाही भी की जा रही है। पुलिस थाना बैरछा में लुट की गंभीर घटना घटित हुई थी उक्त घटना में आरोपियों की तलाशी व धरपकड के लिए एसपी श्री डावर ने एएसपी टी एस बघेल व एसडीओपी भविष्य भास्कर को निर्देशित कर बेरछा थाना प्रभारी इनिम टोप्पो के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।

Advertisment

publive-image

एएसपी टी.एस.बघेल व एसडीओपी भविष्य भास्कर ने संयुक्तरूप से बताया कि 13 मार्च को फरियादी बाबूलाल निवासी ग्राम बर्डियासोन के साथ लूट की घटना अज्ञात बदमाशो द्वारा की गई। लूट में स्कूटी सुजुकी क्रमांक एमपी 42- एमपी 6133 एवं अन्य दस्तावेज आधार कार्ड पेन कार्ड चेक बूक बैंक की पासबूक आदि लूट कर ले गए, जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने बेरछा थाने में करने पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जॉच में लिया था।

publive-image

एएसपी श्री बघेल ने बताया कि विवेचना के दौरान अलग अलग टीमें गठित की गई तथा संदिग्ध बदमाशों की तलाश अलग अलग इलाको में एवं आस पास की गई. कई लोगो से पूछताछ की गई तथा फरियादी द्वारा भी बदमाशो का हुलिया बताया गया। विवेचना में सूत्रों पर आगे कार्यवाही करते हुए संदेह के आधार पर लाडसिंह पिता मांगीलाल गुर्जर निवासी शेडू जिला देवास की तलाश की गई तथा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। लाडसिंह से पूछताछ की गई जिसने लूट की घटना करने का स्वीकार किया, साथ ही उक्त लूट की घटना में उनके अन्य साथी सुनिल उर्फ सोनू पिता होकम सिंह गुर्जर तथा सोनू पिता निर्भयसिंह गुर्जर निवासीगण शेडू के साथ घटना करना स्वीकार किया। घटना में अपहृत स्कूटी को लाडसिंह अपने खेत पर रखना बताया था। उन्हाैने बताया कि पुलिस ने घटना में तत्काल बाद कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे में अज्ञात लूट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Video-2023-03-15-at-2.15.43-PM.mp4"][/video]

Advertisment

उक्त उल्लेखनिय कार्य में बेरछा थाना प्रभारी इनिम टोप्पो,साइबर सेल प्रभारी अंकित मुकाती, सउनिगण रामेश्वर पटेल, केदार पटेल, मनोहरसिंह, प्रआरगण विशाल पटेल, राजेश पटेल, पदमसिंह, आरगण रोहित पटेल, रोहित बिलावलिया, राहुल पटेल, का योगदान रहा है। उक्त टीम को एसपी जगदीश डावर ने पुरूस्कृत किए जाने की घोषणा की है।

madhya pradesh news shajapur News shajapur News in Hindi mp shajapur news shajapur latest news shajapur news madhya pradesh shajapur news mp shajapur news today shajapur today news SHAJAPUR ACCIDENT NEWS
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें