/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Shajapur-news-4.jpg)
शाजापुर/आदित्य शर्मा : एसपी जगदीश डाबर के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम के लिए जहा एक ओर जनजागृति अभियान चलाया जा रहे है, वही दुसरी ओर अपराधों में संलिप्त बदमाशों के विरूध्द ठोस कार्यवाही भी की जा रही है। पुलिस थाना बैरछा में लुट की गंभीर घटना घटित हुई थी उक्त घटना में आरोपियों की तलाशी व धरपकड के लिए एसपी श्री डावर ने एएसपी टी एस बघेल व एसडीओपी भविष्य भास्कर को निर्देशित कर बेरछा थाना प्रभारी इनिम टोप्पो के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-15-at-2.10.36-PM-548x559.jpeg)
एएसपी टी.एस.बघेल व एसडीओपी भविष्य भास्कर ने संयुक्तरूप से बताया कि 13 मार्च को फरियादी बाबूलाल निवासी ग्राम बर्डियासोन के साथ लूट की घटना अज्ञात बदमाशो द्वारा की गई। लूट में स्कूटी सुजुकी क्रमांक एमपी 42- एमपी 6133 एवं अन्य दस्तावेज आधार कार्ड पेन कार्ड चेक बूक बैंक की पासबूक आदि लूट कर ले गए, जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने बेरछा थाने में करने पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जॉच में लिया था।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-15-at-2.10.37-PM-554x559.jpeg)
एएसपी श्री बघेल ने बताया कि विवेचना के दौरान अलग अलग टीमें गठित की गई तथा संदिग्ध बदमाशों की तलाश अलग अलग इलाको में एवं आस पास की गई. कई लोगो से पूछताछ की गई तथा फरियादी द्वारा भी बदमाशो का हुलिया बताया गया। विवेचना में सूत्रों पर आगे कार्यवाही करते हुए संदेह के आधार पर लाडसिंह पिता मांगीलाल गुर्जर निवासी शेडू जिला देवास की तलाश की गई तथा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। लाडसिंह से पूछताछ की गई जिसने लूट की घटना करने का स्वीकार किया, साथ ही उक्त लूट की घटना में उनके अन्य साथी सुनिल उर्फ सोनू पिता होकम सिंह गुर्जर तथा सोनू पिता निर्भयसिंह गुर्जर निवासीगण शेडू के साथ घटना करना स्वीकार किया। घटना में अपहृत स्कूटी को लाडसिंह अपने खेत पर रखना बताया था। उन्हाैने बताया कि पुलिस ने घटना में तत्काल बाद कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे में अज्ञात लूट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Video-2023-03-15-at-2.15.43-PM.mp4"][/video]
उक्त उल्लेखनिय कार्य में बेरछा थाना प्रभारी इनिम टोप्पो,साइबर सेल प्रभारी अंकित मुकाती, सउनिगण रामेश्वर पटेल, केदार पटेल, मनोहरसिंह, प्रआरगण विशाल पटेल, राजेश पटेल, पदमसिंह, आरगण रोहित पटेल, रोहित बिलावलिया, राहुल पटेल, का योगदान रहा है। उक्त टीम को एसपी जगदीश डावर ने पुरूस्कृत किए जाने की घोषणा की है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें