Advertisment

खतरे में MP की स्वाथ्य व्यवस्था: ऑपरेशन थियेटर और ICU में अमानक दवाइयों का उपयोग, डॉक्टर महासंघ ने CM से की ये मांग

Substandard Medicines in MP Hospital: ऑपरेशन थियेटर और ICU में अमानक दवाइयों का उपयोग, डॉक्टर महासंघ ने CM से की ये मांग

author-image
Preetam Manjhi
Substandard-Medicines-in-MP-Hospital

Substandard Medicines in MP Hospital: मध्य प्रदेश में स्वाथ्य व्यवस्था को लेकर भले ही तमाम वादे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही निकलती है। कहीं अव्यवस्था देखी जाती है, तो कहीं अमानक दवाइयों का इस्तेमाल किया जाता है। इसी बीच MP के सरकारी अस्पतालों में चौका देने वाला खुलासा हुआ है। यहां हॉस्पिटलों के ऑपरेशन थियेटर और ICU में अमानक दवाइयों का उपयोग किया जा रहा है। इसे लेकर चिकित्सक महासंघ ने CM डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है, जिसमें दोषियों पर FIR और आजीवन कारावास की सजा देने की मांग की है।

Advertisment

चिकित्सक महासंघ ने CM को लिखा पत्र, की ये मांग

दरअसल, एमपी के सरकारी हॉस्पिटलों में ICU और ऑपरेशन थियेटर में अमानक दवाइयों के इस्तेमाल का मुद्दा सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टरों ने उठाया है। डॉक्टरों के द्वारी की गई शिकायत के बाद लैब में जांच कराई गई, जिसमें 10 दवाइयां अमानक पाई गईं।

Substandard-Medicines-in-MP-Hospital

मामले को गंभीरता से देखते हुए एमपी शासकीय चिकित्सक महासंघ ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ FIR और आजीवन कारावास की सजा के लिए मांग की है। इसके साथ ही मामले की उच्च स्तरीय जांच की भी सिफारिश की है। इससे आगे होने वाली ऐसी घटनाएं रुकेंगी।

MP की स्वाथ्य व्यस्था में मचा हड़कंप

बता दें कि लैब में की जांच में मिली 10 अमानक दवाइयों के बाद मध्य प्रदेश की स्वाथ्य व्यवस्था में हड़कंप मच गया है। खास तौर पर ORS जैसी दवाइयों के अमानक होने के बाद डायरिया से पीड़ित बच्चों के इलाज पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

Advertisment

महासंघ के मुख्य संयोजक के मुताबिक, जिन 10 दवाओं के अमानक होने की बात सामने आई है, वे दवाएं मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1830103288047386913
अमानक दवाओं पर रोक लगाने का आदेश

मध्य प्रदेश के इंदौर और देवास जिले में जांच के दौरान पता चला कि MP हेल्थ कॉर्पोरेशन द्वारा सप्लाई की जाने वाली जीवन रक्षक दवाइयां अमानक हैं।

Advertisment

इस खुलासे के बाद महाप्रबंधक तकनीकी स्वाथ्य ने प्रदेश ने सभी मेडिकल कॉलेजों के डीन और जिला हॉस्पिटलों के सिविल सर्जन को इन दवाओं के इस्तेमाल पर तुरंत रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। 2 अगस्त को गुणवत्ता परीक्षण होने के बाद 10 दवाइयां अमानक पाई गईं हैं।

ये खबर भी पढ़ें: MP Weather Update: MP में आज से फिर भारी बारिश का अलर्ट, 21 जिलों में भी गिरेगा तेज पानी

मदद के नाम पर ठगी: रतलाम में नोटों की गड्डी दिखाकर महिला से उतरवाए गहनें, जानें क्या है पूरा मामला

Advertisment
hindi news bhopal news MP news एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर substandard medicines in mp hospitals use of non-standard medicines in operation theater and icu doctors federation demands from cm madhya pradesh hospital non-standard medicines in mp hospital federation demands from cm mohan yadav demand mp के अस्पतालों में घटिया दवाएं ऑपरेशन थियेटर और icu में अमानक दवाइयों का उपयोग डॉक्टर महासंघ ने cm से की मांग मध्य प्रदेश हॉस्पिटल एमपी अस्पताल में अमानक दवाएं सीएम मोहन यादव से महासंघ की मांग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें