Advertisment

खत्म होगी LPG पर मिलने वाली सब्सिडी! योजना बना रही सरकार

खत्म होगी LPG पर मिलने वाली सब्सिडी! योजना बना रही सरकारइंडेन गैस

author-image
News Bansal
खत्म होगी LPG पर मिलने वाली सब्सिडी! योजना बना रही सरकार

LPG Gas Cylinder: रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी को लेकर सरकार बड़ा बदलाव करने का फैसला करने जा रही है। जिसके मुताबिक सरकार रसोई गैस पर मिलने वाले सब्सिडी को खत्म करने की योजना बना रही है। क्योंकि सरकार का मानना है कि अगर एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ाई जाए तो केंद्र के ऊपर सब्सिडी का बोझ कम हो जाएगा।

Advertisment

वित्त-मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2022 के लिए पेट्रोलियम सब्सिडी को कम कर 12,995 करोड़ रुपए कर दिया है। ज्ञात हो कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा है कि उज्जवला योजना में एक करोड़ लाभार्थियों को जोड़ा भी जाएगा। LPG Gas Cylinder के दाम में रीटेल वेंडर्स वृद्धि कर सकते हैं। एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार सब्सिडी को खत्म करने वाली है। इस कारण केरोसीन और एलपीजी के दाम बढ़ रहे हैं।

ऐसे चेक कर सकते हैं रसोई गैस के दाम

अगर आप चाहे तो घर बैठे अपने शहर के रसोई गैस के दाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट https://iocl.com/ पर जाना होगा। यहां कंपनियां हर महीने के नए रेट जारी करती है। जहां शहर के गैस सिलेंडर के दाम चेक कर सकते हैं।

Domestic Cylinder LPG cylinder IOCL LPG Subsidy LPG cylinder price रसोई गैस सिलेंडर LPG cylinder rate Domestic Gas Cylinder LPG customers Subsidized Cylinder Non Subsidized Cylinder इंडेन गैस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें