Advertisment

Subramanian Swamy: एक बार फिर भाजपा के खिलाफ स्वामी के सुर, कहा- रावण की तरह मोदी भी मंदिरों को तोड़ने में लगे

author-image
Bansal News
Subramanian Swamy: एक बार फिर भाजपा के खिलाफ स्वामी के सुर, कहा- रावण की तरह मोदी भी मंदिरों को तोड़ने में लगे

Subramaniam Swamy: केंद्र में अपनी सरकार होंने के बावजूद अक्सर उसके खिलाफ बोलने वाले भाजपा नेता वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर बीजेपी को घेरा है। ट्विटर पर जारी रावण घमासान के बीच उन्होंने लिखा कि रावण की तरह मोदी भी मंदिरों को तोड़ने में लगे है।

Advertisment

स्वामी ने कहा कि रावण जैसे मोदी धार्मिक सुब्रमण्यम स्वामी होने का दावा करते हुए मंदिरों को तोड़ रहे हैं या उन पर कब्जा कर रहे हैं। स्वामी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शनिवार को लिखा, रावण जैसे मोदी धार्मिक होने का दावा करते हुए मंदिरों को तोड़ रहे हैं या कब्जा कर रहे हैं जैसे कि वाराणसी में, उत्तराखंड में। अब हम देख रहे हैं कि वह फडणवीस के साथ पंढरपुर के पवित्र स्थलों को नष्ट करने की योजना बना रहे हैं। इसलिए मैं इस नरसंहार को रोकने जल्द ही मुंबई में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा रहा हूं।

बताया जा रहा है कि पंढरपुर में अहिल्याबाई होल्कर और बैजाबाई शिंदे द्वारा निर्मित राम और कृष्ण मंदिर दोनों पंढरपुर कॉरिडोर परियोजना के कारण तोड़ा जाने वाला है। इस बात से स्वामी नाराज हैं और वो अदालत तक जाने का मन बना चुके हैं। वहीं अंत में बताते चलें कि इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने अहमदाबाद के बेहरामपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तुलना रावण से करते हुए कहा था कि हम आपका (मोदी का) चेहरा निगम चुनाव, एमएलए चुनाव या सांसद चुनाव हर जगह देखते हैं क्या आपके पास रावण की तरह 100 सर हैं?

Advertisment
Congress pm narendra modi Gujarat Election 2022 gujarat gujarat election Mallikarjun Kharge ravana kharge attack on pm narendra modi mallikarjun kharge compared PM Modi with Ravana Subramanian Swamy compared PM Modi with Ravana
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें