Advertisment

Subhash Nagar ROB Trial : सुभाषनगर ROB का ट्रायल आज से, सफल रहा तो 23 जनवरी से खुलेगा पूरी तरह

Subhash Nagar ROB Trial : सुभाषनगर ROB और रानी कमलापति अंडरब्रिज का ट्रायल आज से, 23 जनवरी से शुरू हो जाएगा पूरी तरह subhash-nagar-rob-trial-trial-of-subhash-nagar-rob-and-rani-kamalapati-underbridge-will-start-from-today-january-23-in-its-entirety-rani-kamalapati-underbridge-bhopal-pd

author-image
Preeti Dwivedi
Subhash Nagar ROB Trial : सुभाषनगर ROB का ट्रायल आज से, सफल रहा तो 23 जनवरी से खुलेगा पूरी तरह

भोपाल। राजधानी के सुभाषनगर ROB का आज से 7 दिन का ट्रायल रन शुरू होगा। जिसके बाद 23 जनवरी को सीएम शिवराज लोकार्पण कर राजधानी को सौगात देंगे। इसके बाद 12 जनवरी तक रूट डायवर्सन किया जाएगा। एप्रोच रोड, वॉल, रोटरी जैसी जरूरतों का ट्रायल रन के जरिेये पता लगाया जाएगा। जिसके बाद दो साल से बना ROB अब शुरू हो सकेगा।  भोपाल के नए-पुराने शहर को जोडेगा। सुभाषनगर ROB से ट्रैफिक शुरू होने के बाद रोज करीब 3 लाख लोगों को इसका फायदा मिलेगा। सुभाष नगर और रचना नगर अंडर ब्रिज के साथ अशोका गार्डन पर घंटों लगने वाले जाम की समस्या हल होगी। एमपी नगर और प्रभात चौराहा क्षेत्र से भोपाल स्टेशन, अशोका गार्डन , पिपलानी, गोविंदपुरा, एमपी नगर, रचना नगर की ओर आने-जाने वालों को इससे सहूलियत होगी।

Advertisment

अंडरपास का चल रहा काम

आरकेएमपी अंडर ब्रिज रेल अंडरपास का काम चल रहा है। बस कुछ ही महीनों में यह अंडरपास बनकर तैयार होगा। इसके बनने से रोजाना डेढ़ लाख राहगीरों को सहूलियत होगी। बता दें कि इसका निर्माण दो साल पहले शुरू हुआ था। पूर्व में कोरोना संक्रमण के कारण काम बंद करना पड़ा था। फिर बारिश के कारण काम बंद था।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/01/vishwash-sarange.mp4"][/video]

रेलवे ट्रैक के नीचे से होता है आवागमन

अभी इस क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के नीचे से आवागमन के लिए एक पुलिया है, जिसे पानी की निकासी के लिए बनाया गया था, वहीं से राहगीर आना-जाना करते हैं। इस पुलिया में जरा-सी बारिश के बाद ही जलभराव हो जाता है, जिससे राहगीरों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है।

Advertisment

सावरकर सेतु के नीचे बन रहा अंडरपास

यह अंडरपास हबीबगंज से इटारसी की तरफ जाने वाले रेल मार्ग पर वीर सावरकर सेतु के नीचे बन रहा है। इसकी लागत करीब 10 करोड़ से अधिक है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि पूर्व में कठिनाईयों के चलते काम पूरा नहीं कर सके। कोशिशें की गई थी। अब रेलवे की पहली प्राथमिकता में है और जल्द ही पूरा कर देंगे।

bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi bansal mp news today bansal tag
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें