Advertisment

सुभाष घई को मेमोरी लॉस: 2 दिन पहले लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे डायरेक्टर, जानें अब कैसी है हालत?

Bollywood Filmmaker Subhash Ghai Health Update: फिल्मी दुनिया के बेहतरीन फिल्ममेकर में से एक सुभाष घई शनिवार को हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे।

author-image
Ujjwal Rai
सुभाष घई को मेमोरी लॉस: 2 दिन पहले लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे डायरेक्टर, जानें अब कैसी है हालत?

Subhash Ghai Health Updates: फिल्मी दुनिया के बेहतरीन फिल्ममेकर में से एक सुभाष घई शनिवार को हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे। जानकारी के मुताबिक, 79 साल के सुभाष घई (Subhash Ghai Health Updates) को बोलने में दिक्कत आने और मेमोरी लॉस के चलते लीलावती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उन्हें कोई इश्यू नहीं है। वे सिर्फ रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे थे।

Advertisment

घई ने दिया हेल्थ अपडेट!

https://twitter.com/SubhashGhai1/status/1865666234802438172

इसके बाद खुद सुभाष घई (Subhash Ghai Health Updates) ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने अपनी तबीयत के बारे में बताया। उन्होंने लिखा- 'मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि मेरे बहुत से दोस्त मेरे स्वास्थ्य के लिए अपना प्यार और स्नेह व्यक्त कर रहे हैं, IFFI गोवा में मेरे व्यस्त कार्यकाल के बाद। अब सब ठीक है और जल्द ही आपसे मुलाकात होगी। फिर से मुस्कुराइए। धन्यवाद'

HBD Rahat: अपनी प्लेलिस्ट में शामिल करें राहत फतेह अली खान के ये गाने

परिवार ने कहा- कोई इशू नहीं

वहीं, उनके अस्पताल में एडमिट होने की खबर सुन उनके फैंस काफी चिंता में आ गए थे। इसी बीच उनकी भतीजी सुजाना घई ने मीडिया से बात करते हुए उनकी हेल्थ का अपडेट दिया है। सुजाना ने बताया कि उन्हें कोई सीरियस इशू नहीं है।

इसके अलावा सुभाष घई (Subhash Ghai Health Updates) के स्पोक्सपर्सन ने ऑफिशियल स्टेटमेंट दिया है। उन्होंने कहा कि सुभाष घई पूरी तरह से ठीक हैं। उन्हें रूटीन चेक-अप के लिए भर्ती करवाया गया है और वो ठीक हैं।

Advertisment

घई ने करियर में दी कई हिट फिल्में

publive-image

सुभाष घई (Subhash Ghai Health Updates) ने अपने करियर में मेरी जंग, खलनायक, ताल, परदेस जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। बता दें कि घई ने अपने हिंदी सिनेमा करियर में करीब 16 फिल्में लिखीं और निर्देशित की हैं। इन 16 फिल्मों में से 13 फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट हुई थीं। उन्हें साल 2006 में फिल्म 'इकबाल' के लिए राष्ट्रीय सम्मान भी मिला था।

इन कलाकारों को किया लॉन्च

publive-image

सुभाष घई (Subhash Ghai Health Updates) ने अपने करियर सिर्फ बड़ी फिल्में ही नहीं, बल्कि कलाकारों को अपनी फिल्मों से लॉन्च भी किया। इनमें जैकी श्रॉफ, रीना रॉय, मीनाक्षी, माधुरी दीक्षित, मनीषा कोइराला और महिमा चौधरी जैसे एक्टर्स के नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...इंदौर में दिलजीत दोसांझ ने पोहे का उठाया लुत्फ: कंसर्ट के विरोध में पूर्व मंत्री और विधायक; धरने पर बैठे बजरंग दल-विहिप

Advertisment
Subhash Ghai Health Update Mumbai Lilavati Hospital speech difficulty and memory loss
Advertisment
चैनल से जुड़ें