Advertisment

suicide: सब इंस्पेक्टर ने पहले सर्विस रिवाल्वर से पत्नी को मारी गोली, फिर खुद को गोली से उड़ाया

author-image
Bansal News
suicide: सब इंस्पेक्टर ने पहले सर्विस रिवाल्वर से पत्नी को मारी गोली, फिर खुद को गोली से उड़ाया

शहडोल-अजय नामदेव। शहडोल जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रीवा जिले के पनवार थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर रीवा से शहडोल आकर किराए के मकान में रह रही पत्नी को सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर मौत के नींद सुला दिया तो वही खुद को गोली मार कर मौत को गले लगा लिया। इस घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं लग सका है कि सब इंस्पेक्टर ने किन कारणों से इस तरह का आत्मघाती कदम उठाया है। यह ह्रदय विदारक घटना शहडोल कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नं 12 पटेल नगर की है। पुलिस मामले की जानकारी में जुटी हुई है।

Advertisment

यह है मामला
कोतवाली अंतर्गत वार्ड नं 12 पटेल नगर में किराए के मकान में रह रहे सब इंस्पेक्टर हीरा सिंह परस्ते जो कि वर्तमान में रीवा जिले के पनवार थाने में पदस्थ थे। आज सुबह रीवा से शहडोल घर पहुंचे और घर का दरवाजा अंदर से बंद कर पत्नी रानी को सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, फिर खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। इस बात की जानकारी लगते हुए शहडोल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के कारणों का अभी तक पता नहींं लग सका है कि सब इंस्पेक्टर ने किन कारणों से इस तरह का आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस मामले की जानकारी में जुटी हुई है ।

Suicide shadol crime news sub inspector cr park inspector suicide delhi inspector commits suicide delhi police sub inspector delhi sub inspector gun shot sub inspector inspector commits suicide inspector kaushal suicide probationary sub inspector punjab police sub inspector namga shadol sub inspector shot delhi sub inspector suicide suicide in police station suspicious suicide case of sub inspector
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें