Advertisment

MP News: भोपाल की खराब सड़क मामले में सब इंजीनियर मुकेश रावत सस्पेंड, लोक निर्माण मंत्री के आदेश पर दोबारा बन रही रोड

MP News: भोपाल की खराब सड़क मामले में सब इंजीनियर मुकेश रावत को सस्पेंड कर दिया है। लोक निर्माण मंत्री के आदेश पर रोड दोबारा बन रही है।

author-image
Rahul Garhwal
MP News: भोपाल की खराब सड़क मामले में सब इंजीनियर मुकेश रावत सस्पेंड, लोक निर्माण मंत्री के आदेश पर दोबारा बन रही रोड

हाइलाइट्स

  • भोपाल की खराब सड़क का मामला
  • सब इंजीनियर मुकेश रावत सस्पेंड
  • दोबारा बनाई जा रही सड़क
Advertisment

MP News: राजधानी भोपाल के बैरसिया की खराब सड़क के मामले में सब इंजीनियर मुकेश रावत को सस्पेंड कर दिया गया है। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने वायरल वीडियो को लेकर जांच के आदेश दिए थे। जांच में सड़क निर्माण में लापरवाही पाई गई। ठेका कंपनी मेसर्स AA कंस्ट्रक्शन को भी ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही बावड़ीखार की खराब सड़क को दोबारा बनाया जा रहा है।

order

शुक्रवार को सामने आया था वीडियो

भोपाल में बैरसिया इलाके के बावड़ीखार की सड़क का वीडियो शुक्रवार को सामने आया था। इसमें नई बनाई सड़क हाथ से उखड़ रही थी। वीडियो में ग्रामीण बता रहा है कि 2 दिन पहले ही सड़क पर डामर की परत चढ़ाई गई है, जो ऐसी है कि हाथों से ही उखड़ रही है। युवक हाथों से सड़क उखाड़ता दिखाई दे रहा है।

https://twitter.com/MPArunYadav/status/1811366752280076503

कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कसा तंज

खराब सड़क के वीडियो पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ट्वीट किया था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मप्र में सड़कों के हालात। यह मामला राजधानी से सटे बैरसिया तहसील का है, जहां सड़क एक हफ्ते में ही उखड़ने लगी है। क्या यह मोदीजी के विकास की गारंटी है, जो 1 हफ्ते में ही सड़कें टूटने लगी है? क्या यही वाशिंगटन से अच्छी सड़कें हैं?

Advertisment

मंत्री राकेश सिंह ने दिए जांच के आदेश

खराब सड़क का मामला सामने आने के बाद लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने जांच के आदेश दिए। उन्होंने ट्वीट किया कि ये वीडियो मेरे संज्ञान में आया है, जांच दल मौके पर पहुंचेगा और परीक्षण उपरांत तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित होगी।

सड़क का हुआ निरीक्षण

https://twitter.com/MPRakeshSingh/status/1811774776240668907

मंत्री राकेश सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि कल एक वीडियो के माध्यम से सड़क निर्माण में लापरवाही का मामला मेरे संज्ञान में आया था। उस पर मुख्य अभियंता भोपाल परिक्षेत्र की उपस्थिति में विजिलेंस टीम व कार्यपालन यंत्री केंद्रीय प्रयोगशाला के सदस्यों के साथ उस मार्ग का निरीक्षण किया गया।

प्रथम दृष्ट्या कमी पाई जाने पर संबंधित ठेकेदार का ठेका निरस्त कर उसे ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई के साथ ही उपयंत्री को निलंबित कर दिया गया है। निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों को बड़ी सौगात दे सकती है मोदी सरकार, बढ़ाई जाएगी सम्मान निधि की राशि, जानें कब ऐलान

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें