Advertisment

ढाई लाख की मशीन से बनी रोटी खाते थे सब इंजीनियर हेमा मीणा के डॉग!

सब इंजीनियर हेमा मीणा के पास लोकायुक्त को इसके साथ ही उनके घर से कई कीमती चीजें भी बरामद की गई हैं, जिनमें 30 लाख रुपए का LED TV, 100 से ज्यादा हाई ब्रीड डॉग्स, डॉग की रोटी बनाने वाली ढाई लाख की मशीन, 20 लग्जरी कारें, वॉकी टॉकी, जैमर, 70 महंगी गिर गाय, 10 लग्जरी कार, 10 लाख का सोना, नकदी, महंगी शराब और Hema Meena Dismissed संपत्तियों से जुड़े अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

author-image
Bansal News
ढाई लाख की मशीन से बनी रोटी खाते थे सब इंजीनियर हेमा मीणा के डॉग!

भोपाल। Hema Meena Dismissed सब इंजीनियर हेमा मीणा के यहां लोकायुक्त की टीम द्वारा मारे गए छापे में करोड़ों रुपए की काली कमाई का खुलासा हुआ है, जिसके बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। बता दें कि हेमा के घर लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी कार्रवाई जारी रही।

Advertisment

इस बीच लोकायुक्त द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हेमा मीणा के यहां मिली पूरी संपत्ति आंकलन करने में और दो दिन लगेंगे। लोकायुक्त की कार्रवाई के दौरान हाईब्रीड डॉग्स के साथ ही डॉग की रोटी बनाने वाली ढाई लाख रुपए की मशीन भी बरामद की गई है। यहां बता दें कि हेमा मीणा Hema Meena Dismissed साल 2010 से 2013 और 2016 से अब तक पद पर थीं।

यह भी पढ़ें- MP News: आतंकियों को लेकर गृहमंत्री का बड़ा खुलासा, संदिग्धों में तीन हिन्दूओं ने अपनाया था इस्लाम

लोकायुक्त ने हेमा मीणा के पास से यह किया बरामद Hema Meena Dismissed

-फार्म हाउस से आधुनिक उपकरण
-वॉकीटॉकी, जैमर समेत अन्य उपकरण भी बरामद
-2 एकड़ जमीन में आलीशान फार्म हाउस
-करीब 100 कुत्ते
-डॉग की रोटी बनाने वाली ढाई लाख रुपए की मशीन
-70 महंगी गिर गाय
-10 लग्जरी कार बरामद
-साढ़े 10 लाख का सोना, नकदी
-महंगी शराब
-संपत्तियों के कई अहम दस्तावेज

Advertisment

यह भी पढ़ें- CBSE Board 10th Result 2023: 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, जानिए कितने प्रतिशत रहा रिजल्ट

कई चौंकाने वाले खुलासे

जानकारी के मुताबिक भोपाल में सब इंजीनियर हेमा मीणा के घर लोकायुक्त का छापा पड़ने के मामले में दूसरे दिन भी कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। Hema Meena Dismissed मात्र 30 हजार रुफए की सैलरी पर संविदा में पदस्थ हेमा की 13 साल की नौकरी में आय करीब 332% तक आए बढ़ गई।

दरअसल, एक दिन पहले गुरुवार सुबह लोकायुक्त ने भोपाल से 19 किलोमीटर दूर हेमा मीणा के बिलखिरिया आवास, फार्म हाउस और ऑफिस पर छापा मारा था, जिसके बाद दूसरे दिन तक हुई कार्रवाई में मिली जानकारी के मुताबिक अब तक हेमा Hema Meena Dismissed के पास से 7 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी का खुलासा हुआ है।

Advertisment

इसके साथ ही उनके घर से कई कीमती चीजें भी बरामद की गई हैं, जिनमें 30 लाख रुपए का LED TV, 100 से ज्यादा हाई ब्रीड डॉग्स, डॉग की रोटी बनाने वाली ढाई लाख की मशीन, 20 लग्जरी कारें, वॉकी टॉकी, जैमर, 70 महंगी गिर गाय, 10 लग्जरी कार, 10 लाख का सोना, नकदी, महंगी शराब और Hema Meena Dismissed संपत्तियों से जुड़े अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- MP Election 2023: आखिर क्यों समधी ने दिया समधन इमरती देवी को चैलेंज, क्या कहा सुनें

madhya pradesh bhopal MP Lokayukta hema meena Sub Engineer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें