/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Stylish-Payal-Designs.jpg)
Stylish Payal Designs: पायल, एंकलेट या पाजेब पैरों में पहनी जाने वाली ज्वैलरी है, जो पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। सोलह श्रृंगार में शामिल पायल को तो शादीशुदा महिलाएं रोजाना ही पहनती हैं। छन-छन करती पायल की आवाज कानों को अलग सी सुकून पहुंचाती है।
चांदी की पायल सबसे ज्यादा पहनी जाती है, लेकिन बदलते फैशन और डिमांड को देखते हुए अब चांदी के अलावा सोने, जड़ाऊ, स्टोन जैसी कई पायलें मार्केट में देखने को मिल रही हैं।
खास मौके पर महिलाएं सोने या और भी दूसरी फैंसी पायलों से साजो-श्रृंगार करती हैं। जिसे आप अपनी बजट के अनुसार चुन सकती हैं। वैसे अब प्लेटिनम की पायल भी ट्रेंड में है।
चांदी की पायल
/bansal-news/media/post_attachments/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2022/04/04/1095442-payal-2-anklet.jpg)
इतने सारे ऑप्शन्स होने के बाद आज भी चांदी की पायल सबसे ज्यादा खरीदी और पसंद की जाती है। छोटे-छोटे घुंघरू लगे हुए ये पायल खूबसूरत भी दिखते हैं और इरीटेट भी नहीं करते। वैसे चांदी हमारी सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है। चांदी की पायल को हर मौके पर कैरी किया जा सकता है।
गोल्ड प्लेटेड पायल
/bansal-news/media/post_attachments/vogue/wp-content/uploads/2019/04/payal-designs-for-bride.jpg)
सोने की पायल लेने की सोच रही हैं, तो आपको बता दें कि ये पूरी तरह सोने की नहीं होती। वह गोल्ड प्लेटेड होती है और दिखने में बहुत ही खूबसूरत लगती है। छोटे-छोटे घुंघरुओं से सजे ये पायल बेहद सुंदर दिखते हैं।
मल्टी लेयर पायल
/bansal-news/media/post_attachments/cdn/shop/products/RDP_8157_1024x1024@2x.jpg)
अगर आप उन महिलाओं में शामिल हैं, जिन्हें हैवी पायल पहनने की आदत होती है, तो इस बार हैवी पायल की जगह लेयर वाले पायल चुनें। जो दिखने में अलग भी लगेंगे और भारी भी नहीं होंगे। खास बात कि ऐसे पायल साड़ी हो, लहंगा, सलवार-सूट या फिर इंडो-वेस्टर्न ड्रेस, हर एक के साथ परफेक्टली मैच हो जाते हैं।
बारीक मोतियों वाली
/bansal-news/media/post_attachments/18373796/r/il/2798f9/2325034856/il_fullxfull.2325034856_5vj1.jpg)
अब बाजार में घुंघरू वाली पायलों के अलावा बारीक मोतियों वाली भी पायल मौजूद है। ये दिखने में यूनिक और खूबसूरत लगती है, जो आप इन्हें भी अपने ज्वैलरी कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।
जड़ाऊ पायल
/bansal-news/media/post_attachments/cdn/shop/products/IMGL5343_1200x.jpg)
इन्हें आप ट्रेडिशनल पायल या पाजेब भी कह सकते हैं, जो कभी आउटडेटेड नहीं होती। शादी-ब्याह में तो दुल्हनें इसी तरह का पायल पहनना पसंद करती हैं। ये चांदी की मोटी पायल होती है, जो पैरों में बिछिया के साथ और ज्यादा सुंदर दिखती है।
यह भी पढ़ें
Relationship Tips: रिश्तों के बीच भूलकर न करें ये 4 गलतियां, वरना खराब हो सकता है आपका अच्छा रिश्ता
AI Voice Scam: कहीं आपके पास तो नहीं आया एआई वॉइस कॉल ? बैंक से उड़ सकतें हैं लाखों
MP Khargone News: खरगौन में तीन बच्चों के साथ बांध में कूदा पिता, धार में शीतला माता घाट पर हादसा
World Cup 2023: विराट कोहली को आउट कर इंडियन फैंस को किया खामोश, जानें कमिंस की ये बात
Stylish Payal Designs, Payal Designs, शादी-ब्याह, 5 खूबसूरत पायल, चांदी की पायल, गोल्ड प्लेटेड पायल, मल्टी लेयर पायल, बारीक मोतियों वाली, जड़ाऊ पायल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें