Stylish Outfits for Trips: हर कोई वेकेशन हो या फिर अपने फ्रैंड्स के साथ घूमने का प्लान, हमेशा बनाते ही रहते है। ऐसे मौके पर आप अगर ट्रिप पर जाने का प्लान बना रहे है तो आपको बेहद ही आरामदायक आउटफिट के बारे में जान लेना जरूरी है। जो लुक को कूल दिखाने के साथ ही एन्जॉय करने में आसान होते है। आइए जानते है…
देखिए इन कंफर्टेबल ड्रेसेज की लिस्ट
कार्सेट टॉप के साथ शॉर्ट्स या स्कर्ट (shorts or skirt with corset top)
किसी विदेश की यात्रा हो या फिर गोवा का प्लान दोस्तों के साथ तो, आपको इस प्रकार का ड्रेस कंफर्ट देता है, इसमें आप स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं, शॉर्ट्स के साथ कार्सेट टॉप के साथ वियर कर सकती है। इस अटायर को देखने और पहनने के मामले में कंफर्टेबल माना जाता है।
ब्रॉलेट, शॉर्ट्स विद श्रग (bralette, shorts with shrug)
अगर आप वेकेशन के लिए ही सी, बीच के लिए जाना चाह रही है तो आपको आउटफिट में से एक ये बेस्ट हो सकता है। यहां पर ब्रॉलेट या क्रॉप टॉप को मैंचिंग शॉर्ट्स के साथ पहनें और इसके साथ लॉन्ग श्रग कैरी करें।
इसके लिए आपको शिफॉन फैब्रिक का श्रग इस लुक के साथ बहुत जंचेगा।
बैकलेस ड्रेस (backless dress)
इस प्रकार का आउटफिट में आपको बैक का फ्लॉन्ट करने का मौका मिलेगा, जो आपके वेकेशन के लिए एकदम फिट और वैकेशन को जंचता है। इसके लिए आप कंफर्ट के नजरिए से लाइट कलर की फैब्रिक आप पहन सकते है। प्रिंट और कलर का सेलेक्शन आप अपनी पसंद के अनुसार करें। वैसे Sanjana Sanghi जैसा कुछ ऐसा पैटर्न भी चुन सकती हैं।
शॉर्ट्स विद लॉन्ग शर्ट(shorts with long shirt)
वेकेशन पर लुक को थोड़ा स्टाइलिश और रफ एंड टफ बनाने के लिए आप शॉर्ट्स के साथ लॉन्ग शर्ट कैरी कर सकती है। शॉर्ट्स के साथ टॉप में आप स्पोर्ट्स ब्रॉ, क्रॉप टॉप, टी-शर्ट कुछ भी कैरी कर सकती हैं। हर जगह इसे पहनकर फुल फ्री होकर एन्जॉय कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें
Types Of Salt: खाने में जान डाल देता है नमक का स्वाद, जानिए कौन सा नमक होता हेल्थ के लिए फायदेमंद
Lucky Tongue: ऐसी जीभ वाले होते हैं लकी, मिलता है ऊंचा पद, क्या आप भी हैं शामिल
ICC World Cup 2023: 36 साल बाद भारत दिवाली के दिन खेलेगी मुकाबला, जानें किसके साथ है मैच
ICC World Cup 2023: 36 साल बाद भारत दिवाली के दिन खेलेगी मुकाबला, जानें किसके साथ है मैच