Advertisment

PM College of Excellence: PM कॉलेज ऑफ एक्‍सीलेंस में स्‍टूडेंट्स करेंगे AI की पढ़ाई, नहीं लगेगा एक भी रुपए, जानें डिटेल

Artificial Intelligence in PM College of Excellence: मध्‍य प्रदेश के सभी 55 पीएम कॉलेज ऑफ एक्‍सीलेंस से स्‍टूडेंट्स के लिए बहुत बड़ी खबर

author-image
Aman jain
Artificial Intelligence in PM College of Excellence

Artificial Intelligence in PM College of Excellence

Artificial Intelligence in PM College of Excellence: मध्‍य प्रदेश के सभी 55 पीएम कॉलेज ऑफ एक्‍सीलेंस से स्‍टूडेंट्स के लिए बहुत बड़ी खबर सामने आई है। PM College of Excellence में अब स्‍टूडेंट्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई कर सकते हैं।

Advertisment

इसी के साथ इस पढ़ाई के लिए उन्हें किसी प्रकार की फीस भी नहीं जमा करनी होगी। आसान शब्‍दों में इसे समझें तो स्‍टूडेंट्स के लिए कॉलेजों में 2 सार्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जा रहे हैं जिसमें पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और दूसरा फिनटेक विथ आर्टिफिलियल इंटेलिजेंस होने वाला है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि ये दोनों कोर्स पूरी तरह नि:शुल्‍क यानी फ्री होने वाले हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1826928916579148276

उच्च शिक्षा विभाग ने दी जानकारी

उच्च शिक्षा विभाग ने हाल ही में आदेश जारी करते हुए मध्‍य प्रदेश के सभी पीएम कालेज ऑफ एक्सिलेंस के और 13 शासकीय स्वशासी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को इसके बारे में जानकारी दी है। यह दो सार्टिफिकेट कोर्स आइआइटी (IIT) दिल्ली की मदद से शुरू किए जा रहे हैं।

publive-image

आपको बता दें की जल्‍द ही स्‍टूडेंट्स के लिए इन सार्टिफिकेट कोर्स में ए‍डमिशन भी मिलना शुरू हो जाएगा।

Advertisment

नहीं लगेगी एक रुपए भी फीस

उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा जारी आदेश से पता चला है कि हर कॉलेज में 8-8 सीटों पर ही एडमिशन होने हैं। इसमें पीएम कॉलेज और शासकीय स्वशासी महाविद्यालय दोनों शामिल हैं। स्‍टूडेंट्स के लिए ये दोनों सार्टिफिकेट कोर्स पूरी तरह फ्री होने वाले हैं।

publive-image

केवल हर स्‍टूडेंट्स से मात्र 1000 रुपए सुरक्षा निधि के रूप में जमा कराए जाएंगे और ये रुपए उन्‍हें कोर्स पूरा होने के बाद वापस कर दिए जाएंगे।

इस तरह से होगा आपका एडमिशन (Artificial Intelligence in PM College of Excellence)

Advertisment

90 घंटों में होने वाले इन दोनों सार्टिफिकेट कोर्स के लिए स्‍टूडेंट्स को एडमिशन चयन प्रक्रिया के माध्यम से मिलने वाला है। इस चयन प्रक्रिया के मापदंड भी विभाग बनाएगा। चयन के बाद छात्रों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पंजीयन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इसके बाद ही स्‍टूडेंट्स का प्रवेश सुनिश्चित माना जाएगा।

publive-image

आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह प्रक्रिया पीएम कॉलेज आफ एक्सिलेंस और शासकीय स्वशासी कॉलेज दोनों के लिए मान्य होने वाली है।

हर कॉलेज में होगी कंप्यूटर लैब (Artificial Intelligence in PM College of Excellence) 

Advertisment

उच्च शिक्षा विभाग ने हर कॉलेज में कंप्यूटर लैब को लेकर भी साफ निर्देश जारी कर दिए हैं। विभाग का कहना है कि प्रत्येक कालेज में कम से कम 20 कंप्यूटर होना अनिवार्य है जिसमें एंटीवायरस भी इंस्टाल हो।

एलईडी डिसप्ले का साइज कम से कम 32 इंच होना चाहिए जिसके साथ कैमरा और माइक्रोफोन भी शामिल हो। कोर आइ 5 प्रोसेसर वाले इन कंप्यूटरों के लिए इंटरनेट की स्पीड भी 50 एमबीपीएस से अधिक होना चाहिए।

यह भी पढ़ें-  MP Gehu Rate: मध्य प्रदेश की थोक मंडियों में गेहूं की आवक हुई कम, सरकार ने शुरू नहीं की बिक्री, बढ़ सकते हैं दाम!

hindi news bhopal news MP news Gwalior News collages news Pm Colleges of Excellence Study of Artificial Intelligence Gwalior Higher Education News Artificial Intelligence news Artificial Intelligence in collage Artificial Intelligence in PM College of Excellence
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें