JEE Advanced: JEE एडवांस की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। IIT JEE एडवांस के अटेम्प्ट बढ़ा दिए गए हैं। अब स्टूडेंट्स 2 की जगह 3 बार परीक्षा दे सकेंगे। एक मौका 12वीं बोर्ड के पहले और 2 मौके 12वीं बोर्ड के बाद मिलेंगे।
स्टूडेंट्स को फायदा
छात्रों को एक एक्सट्रा मौका मिलने से फायदा होगा। 2025 में होने वाली JEE एडवांस परीक्षा में 2023, 2024 और 2025 में 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र शामिल हो सकेंगे। 2022 या उससे पहले 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र JEE एडवांस नहीं दे पाएंगे।
कम दबाव महसूस करेंगे स्टूडेंट्स
3 अटेंप्ट मिलने से छात्रों को फायदा होगा। खासकर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा। वे 12वीं के बाद बेहतर तैयारी कर सकेंगे। 2 अटेंप्ट में सफल नहीं होने पर कई स्टूडेंट्स डिप्रेशन में चले जाते थे, उनमें कमी आएगी। तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स कम दबाव महसूस करेंगे। IIT से ड्रॉप लेने वाले भी कम होंगे। अपनी गलतियों पर काम करके रैंक बेहतर कर सकेंगे।
IIT कानपुर कराएगा JEE एडवांस
JEE एडवांस 2025 की परीक्षा IIT कानपुर कराएगा। JEE एडवांस 2025 के लिए वेबसाइट जारी हो चुकी है। शेड्यूल भी जल्द जारी होगा। JEE मेन्स के आधार पर टॉप 2 लाख 50 हजार स्टूडेंट्स JEE एडवांस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इसमें 10 प्रतिशत जनरल-EWS, 27 प्रतिशत OBC-NCL, 15 फीसदी SC, 7.5 प्रतिशत ST और 40.5 प्रतिशत ओपन कैटेगिरी की सीटें होंगी।
कब होगी JEE एडवांस 2025
JEE एडवांस 2025 मई के आखिरी हफ्ते या जून के पहले हफ्ते में हो सकती है। JEE मेन्स और एडवांस परीक्षा का हर साल राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) कराती है।
ये खबर भी पढ़ें: अतिथि विद्वानों के लिए जरूरी खबर: मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने बढ़ाई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन की तारीख
जल्द जारी होगा सूचना बुलेटिन
IIT कानपुर जल्दी ही JEE एडवांस 2025 परीक्षा के लिए सूचना बुलेटिन जारी करेगा। इसमें परीक्षा की डेट, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, आवेदन शुल्क, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और मार्किंग स्कीम सहित बाकी जानकारियां होंगी।
ये खबर भी पढ़ें: मोदी सरकार की नई योजना: होनहार छात्रों को 10 लाख रुपए का लोन देगी सरकार, पढ़ाई करने में नहीं होगी परेशानी