Advertisment

अब कोचिंग में हर दिन क्लासेस अटेंड कर पाएंगे छात्र, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

अब कोचिंग में हर दिन क्लासेस अटेंड कर पाएंगे छात्र, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

author-image
News Bansal
अब कोचिंग में हर दिन क्लासेस अटेंड कर पाएंगे छात्र, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

भोपाल: कोरोना महामारी के बाद से ही स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थानों में छात्र रेगुलर तौर पर नहीं जा पा रहे थे। अब तक छात्रों को हफ्ते में तीन दिन ही कोचिंग बुलाया जा सकता था और पहले एक छात्र को लगातार दो दिन नहीं बुलाए जाने के आदेश थे। उन्हें लेकिन अब भोपाल कलेक्टर ने नया आदेश जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक अब कोचिंग में छात्र सप्ताह भर कोचिंग आ सकेंगे।

Advertisment

नए नियमों के अनुसार अब सभी दिन छात्रों को कोचिंग संस्थान में बुलाने की अनुमति होगी। लेकिन कलेक्टर के आदेश में ये नियम भी बताया गया है कि छात्रों के बैठने की क्षमता के अनुसार क्लास में सिर्फ 50% छात्र ही बैठ पाएंगे। इसमें सोल डिस्टेंसिंग समेत अन्य नियमों का पहेल की तरह ही पालन करना होगा।

कोचिंग संस्थानों का भी था दबाव 

जानकारी के मुताबिक, कोचिंग संस्थानों ने गाइडलाइन में कुछ परिवर्तन की मांग की थी। कोंचिंग संचालकों का कहना था कि अगर छात्र को सिर्फ तीन दिन ही बुलाया जाएगा तो फीस में बढ़ोतरी करनी होगी। इसके साथ ही उन्होंने 50% की बाध्यता को भी खत्म करने को कहा था। लेकिन फिलहाल कलेक्टर ने सिर्फ अल्टरनेट-डे को ही खत्म किया है।

Collector issued orders bhopal collector avinash lavania avinash lavania news avinash lavania order issued coaching classes coaching classes opens everyday classes Students will be able to attend classes
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें