हाइलाइट्स
-
बिलासपुर सेंट्रल लाइब्रेरी की फीस दोगुने से ज्यादा की
-
विरोध में छात्रों ने दिए धरना, बढ़ी फीस वापस लेने की मांग
-
बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने लाइब्रेरी का निर्माण किया
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नूतन चौक स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी की फीस बढ़ाने के विरोध में सोमवार, 5 अगस्त को छात्र धरने पर बैठ गए।
छात्रों में लाइब्रेरी की 120 प्रतिशत फीस बढ़ोतरी पर अपनी नाराजगी जताई है। छात्र घंटों लाइब्रेरी के गेट के सामने प्रदर्शन करते रहे।
बता दें, सेंट्रेल लाइब्रेरी का निर्माण बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने कराया है।
बिलासपुर के सरकंडा स्थित लाइब्रेरी के छात्र-छात्राओं ने फीस वृद्धि को अनुचित बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की।
उन्होंने कहा कि यह फीस वृद्धि उनके और उनके परिवारों पर आर्थिक बोझ डाल (Chhattisgarh News) रही है।
शैलेश पांडेय ने कहा-फीस दोगुना करना गलत
पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने आरोप लगाया कि लाइब्रेरी की फीस दोगुने से भी ज्यादा करना गलत है।
उन्होंने कहा कि बिलासपुर में सरकार के पढ़ाई के लैंडमार्क चाहे स्वामी आत्मानंद स्कूल हो या सेंट्रल लाइब्रेरी, सभी पर बीजेपी सरकार की कुदृष्टि (Chhattisgarh News) है।
कांग्रेस की सरकार के समय बनी सेंट्रल लाइब्रेरी बिलासपुर के प्रथम विधायक पं. शिव दुलारे मिश्र के नाम पर बनी है।
उनके नाम को बीजेपी की साय सरकार बदनाम कर रही है।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: अंबिकापुर में सड़क पर मिले पशु मालिकों के खिलाफ होगी FIR, आवारा मवेशियों से हो रहे रोजाना हादसे
दोगुने से भी ज्यादा की फीस
पूर्व विधायक पांडेय ने कहा कि सेंट्रल लाइब्रेरी बिलासपुर की शिक्षा का एक लैंडमार्क है। यहां युवा अपनी पढ़ाई करते हैं,
जिसकी फीस केवल पांच सौ रुपए रखी गई थी ताकि युवाओं पर आर्थिक बोझ ना आए और वे अपनी पढ़ाई अच्छे से कर सकें।
अब फीस को दोगुना से भी ज्यादा कर दिया गया है, जो युवाओं पर बिना वजह से आर्थिक बोझ बढ़ाना (Chhattisgarh News) है।