Advertisment

छात्राओं के लिए शानदार योजना: कन्याश्री योजना के तहत छात्राओं को मिलेगी हजारों रूपए की स्काॅलरशिप, जानें पूरी डिटेल

Kanyashree Scholarship Scheme: इस राज्य की छात्राओं के लिए शानदार योजना। कन्याश्री योजना के तहत छात्राओं को मिलेगी हजारों रूपए की स्काॅलरशिप

author-image
Manya Jain
 Kanyashree Scholarship Scheme

 Kanyashree Scholarship Scheme

Kanyashree Scholarship Scheme: राज्य सरकार प्रदेश की लड़कियों और महिलाओं के हित में कई तरह की कल्‍याणकारी योजनाऍं चलती है, जिसका मुख्‍य उद्देश्‍य उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाना होता है। ऐसे ही पश्चिम बंगाल की राज्‍य सरकार के द्वारा प्रदेश की छात्राओं के हित योजना शुरू की गई है।

Advertisment

बता दें पश्चिम बंगाल में कन्‍याश्री प्रकल्‍प (Kanyashree Scholarship Scheme) योजना चलाई जाती है। यह योजना 8 मार्च 2013 को शुरू की गई थी। इस योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य ल‍ड़कियों की शिक्षा को बेहतर बनाना और बाल विवाह को रोकना है।

कन्याश्री प्रकल्प योजना स्काॅलरशिप बढ़ी 

इस योजना के तहत हायर सेकेंडरी और प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को यह छात्रवृति दी जीती है। इसके अलावा, यह योजना छात्राओं को व्‍यावसायिक कार्यक्रमों और खेल में भी सहयोग प्रदान करती है।

इस योजना में छात्रवृत्ति की राशि सीधे छात्राओं के बैंक खातों में ट्रान्सफर (Kanyashree Yojna) किए जाते हैं। इस योजना में पहले छात्राओं को 500 रूपए दिए जाते थे।

Advertisment

शुरूआत में, साल 2013-14 के दौरान अधिकतम छात्रवृत्ति के (Kanyashree Scholarship Scheme) 500 रूपय थे, अब इन को बढ़ाकर 1000 रूपए कर दिया है।

अब इन छात्राओं को मिलेगा लाभ 

इस योजना का टारगेट 13 से 18 वर्ष की अविवाहित लड़कियों को लाभ प्रदान करना है। जो 8 वीं से लेकर 12 वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही हैं।

शुरूआत में इस योजना का लाभ केवल 8 वीं से लेकर 12 वीं कक्षाओं की छात्राओं को ही मिलता था। लेकिन 2017 में पात्रता को बढ़ाकर अब हायर सेकेंडरी छात्राओं को शामिल कर लिया गया हैं।

Advertisment

इस योजना के तहत अब 18 वर्ष की आयु वाली छात्राऐं भी 25000 रूपय की छात्रवृत्ति प्राप्‍त करने की पात्र हैं।

इस योजना की शर्तें

इस योजना का लाभ लेने के लिए लड़कियों को पश्चिम बंगाल का निवासी होना चाहिए। जिन छात्राओं के परिवारों की सालाना आय 1,20,000 वे इस योजना का लाभ उठा सकती हैं.

हालांकि यह आय सीमा उन छात्राओं पर लागू नहीं है जिनके (Scheme For Girls) माता-पिता नहीं है। साथ ही 40% या उससे अधिक शारीरिक रूप से दिव्‍यांग हैं।

Advertisment

इस योजना में छात्राओं के पास जन्‍म प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र, परिवार का आय प्रमाण पत्र और छात्रा के नाम, पते और खाता संख्‍या के साथ बैंक पासबुक होना जरुरी है।

आवेदन करने की प्रक्रिया
कन्याश्री प्रकल्प योजना में आवेदन करने के लिए छात्राऐं अपने स्कूल से फॉर्म ले सकती हैं, उसमें आवश्यक जानकारी भर कर अपने स्‍कूल में जमा कर सकती हैं।

योजना के तहत आने वाली छात्रवृत्ति की राशि सीधे छात्राओं (सरकारी योजना) के खाते में जमा कर दी जाएगी। छात्राऐं आधिकारिक कन्याश्री वेबसाइट www.wbkanyashree.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

utility Government Scheme सरकारी योजना sarkari yojana Kanyashree Yojna WB Government kanyashree project scheme education Scheme Scheme For Girls Kanyashree Project Scheme Benefits Sarkari Yojana Benefits कन्याश्री परियोजना योजना शिक्षा योजना लड़कियों के लिए योजना सरकार योजना के लाभ
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें