Advertisment

छत्तीसगढ़ में छात्रों को फ्री में मिलेगी कोचिंग: नेट,सेट जैसी परीक्षाओं की कर सकेंगे तैयारी, जानिए कैसे करें आवेदन

Chhattisgarh Sarkari Free Coaching: छत्तीसगढ़ में छात्रों को फ्री में मिलेगी कोचिंग, नेट,सेट जैसी परीक्षाओं की कर सकेंगे तैयारी, जानिए कैसे करें आवेदन

author-image
Manya Jain
Chhattisgarh Sarkari Free Coaching

Chhattisgarh Sarkari Free Coaching

Chhattisgarh Sarkari Free Coaching: रायपुर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में स्थित यूजीसी कोचिंग सेंटर द्वारा राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) और राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) की निशुल्क कोचिंग का कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। यह कोचिंग 3 अक्टूबर, गुरुवार से शुरू होगी।

Advertisment

छात्र-छात्राओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार यूजीसी कोचिंग सेंटर से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इस कोचिंग कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को परीक्षा में सफलता दिलाने के लिए प्रभावी और समर्पित तैयारी कराना है।

सभी वर्ग के छात्र हो सकते हैं शामिल 

प्रारंभिक चरण में फर्स्ट पेपर की तैयारी कराई जाएगी, जिसमें सभी आवश्यक विषयों और मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसके बाद, छात्रों को उनके चयनित विषयों के अनुसार विशेष कोचिंग प्रदान की जाएगी।

यह कार्यक्रम सभी वर्गों के छात्रों के लिए खुला है, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी (CG Free Coaching) इसका लाभ उठा सकें। इस पहल के तहत, छात्रों को अनुभवी शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे वे अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को और बेहतर बना सकें।

Advertisment

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी: पुलिस भर्ती आयु सीमा में मिली इतने साल की छूट, इस उम्र के लोग भी कर सकेंगे आवेदन

प्रतियोगी परीक्षा की कर सकेंगे तैयारी 

सेवा में प्रवेश के लिए कोचिंग (Chhattisgarh Sarkari Free Coaching) योजना का उद्देश्य केंद्रीय सेवाओं, राज्य सेवाओं और निजी क्षेत्रों में समकक्ष पदों में समूह 'ए', 'बी' और 'सी' में उपयोगी रोजगार प्राप्त करने के लिए छात्रों को तैयार करना।

आईएएस, राज्य लोक सेवाओं, बैंक भर्ती आदि जैसी सेवाओं (CG Free Coaching) में चयन के लिए आयोजित विशेष परीक्षाओं के लिए छात्रों को तैयार करना। किसी विशेष प्रतियोगी परीक्षा की विशिष्ट (Free coaching) आवश्यकताओं पर ध्यान केंद्रित करना।

Advertisment

ऐसे करें आवेदन 

कोचिंग के लिए आवेदन पत्र, विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.prsu.ac.in पर उपलब्ध है. आवेदन पत्र, संबद्ध महाविद्यालयों और अध्ययन विद्यालयों से भी प्राप्त किया जा सकता है.

कोचिंग के समन्वयक प्रोफ़ेसर अशोक प्रधान हैं. विश्वविद्यालय में आर्थिक रूप से कमज़ोर युवाओं (Free coaching) के लिए सीजीपीएससी (Chhattisgarh Sarkari Free Coaching) की तैयारी के लिए भी निःशुल्क कोचिंग की सुविधा है. 

ये भी पढ़ें: Teacher Transfer In CG: छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षकों के प्रमोशन, ट्रांसफर और नई भर्ती रोकी, इतने दिन के लिए अटका मामला

Advertisment
Bansal News top hindi news Free Coaching CG Free Coaching CG sarkari coaching CG sarkari free coaching Net or Set free coaching Net free coaching CG Net free coaching Set free coaching CG sarkari cgpsc coaching
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें