हाइलाइट्स
-
दिव्यांगों को ब्रेल बुक्स, प्रिंटर, परीक्षा शुल्क में रियायत की मांग
-
दो दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे छात्र अपनी मांग पर अड़े
-
दोपहर के समय ऑडिटोरियम में कुलपति को किया बंद
सागर। Students Protest in Sagar: डॉ. हरि सिंह गौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार सुबह 11 से प्रदर्शन किया।
शाम करीब 7 बजे के बाद कुलपति प्रदर्शनकारियों से मिलीं, लेकिन छात्र उनकी बातों से संतुष्ट नहीं हुए। बता दें कि छात्र कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता से सुबह से ही मिलना चाहते थे, लेकिन वे शाम को पहुंचीं तो छात्रों में आक्रोश व्याप्त था।
MP News: डॉ. हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी में हंगामा, छात्रों ने लगाया पुलिस पर बर्बरता का आरोप#MadhyaPradeshNews #MPNews #DrHariSingh #university #students #police #mppolice pic.twitter.com/6zBe7Jl0Gf
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 15, 2024
शाम को भी कुलपति के मांगे नहीं मानने पर आक्रोशित छात्र कुलपति की कार के आगे लेट गए। जिन्हें बमुश्किल पुलिस ने हटाया।
सुबह से यूनिवर्सिटी (Students Protest in Sagar) में प्रदर्शन कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई।
इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थराव भी किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और छात्रों का हंगामा शांत कराया।
रात में भी दिया धरना, अधिकारी नहीं पहुंचे
बता दें कि अपनी मांगों को लेकर छात्र गुरुवार से धरना प्रदर्शन (Students Protest in Sagar) कर रहे हैं। गुरुवार की रात भी उन्होंने रातभर धरना प्रदर्शन किया, लेकिन कोई भी अधिकारी छात्रों से मिलने नहीं पहुंचा।
इस दौरान शुक्रवार को ऑडिटोरियम में कुलपति के उपस्थित होने की जानकारी मिली तो उन्होंने वहां पहुंचकर उन्हें बंद कर दिया और जमकर नारेबाजी की।
मिलने की जिद ऑडिटोरियम में किया बंद
यूनिवर्सिटी (Students Protest in Sagar) में धरना प्रदर्शन कर रहे छात्र कुलपति से मिलना चाहते थे, लेकिन कुलपति ने उन्हें समय नहीं दिया।
इससे नाराज छात्रों ने दोपहर के समय कुलपति और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अध्यक्ष समेत कई अधिकारियों को ऑडिटोरियम में बंद कर दिया।
इसके बाद छात्र गेट के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे।
यूनिवर्सिटी में थी संगोष्ठी
बता दें कि डॉ. हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी (Students Protest in Sagar) में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। आयोजन में शामिल होने कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता पहुंची थीं।
वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अध्यक्ष प्रो. प्रदीप कुमार जोशी, महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर की कुलगुरु प्रो. शुभा तिवारी, सत्यवती कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. प्रभात मित्तल और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर के प्रो. उमेश होलानी भी मौजूद थे।
पुलिस को देख छात्रों का विरोध तेज
छात्रों के प्रदर्शन (Students Protest in Sagar) की सूचना यूनिवर्सिटी ने पुलिस और एसडीएम को दी। सूचना मिलते ही एसडीएम विजय डेहरिया विश्वविद्यालय पहुंचे।
वहीं सीएसपी यश बिजौरिया भी पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस को आते देख छात्रों ने अपना विरोध और तेज कर दिया। इस दौरान एसडीएम से छात्रों ने कहा कि हम कुलपति से मिलकर बात करना चाहते हैं, हम किसी तरह का उत्पात नहीं कर रहे।
वहीं उन्होंने पुलिस से कहा कि यूनिवर्सिटी में पुलिस का क्या काम है, हम शांति से अपनी बात प्रबंधन के सामने रख रहे हैं।
संबंधित खबर: Nursing Exam 2024: तीन साल बाद 169 कॉलेज के स्टूडेंट्स देंगे नर्सिंग परीक्षा, अभी इन छात्रों का भविष्य अधर में…
इन मांगों को लेकर प्रदर्शन
बता दें कि छात्रों ने यूनिवर्सिटी में धरना प्रदर्शन (Students Protest in Sagar) के साथ ही दिनभर उत्पात मचाया। वहीं उन्होंने यूनिवर्सिटी मार्ग पर चक्का जाम भी कर दिया, जिसे बमुश्किल पुलिस ने हटवाया।
छात्रों की मांग है कि दिव्यांग छात्रों के लिए ब्रेल बुक्स, प्रिंटर, परीक्षा शुल्क में रियायत समेत अन्य सुविधाएं दी जाए। इन मांगों को लेकर वे कुलपति से मिलने की जिद पर अड़े थे।
शाम के समय जब कुलपति छात्रों से मिलने पहुंची। छात्र (Students Protest in Sagar) कुलपति की बातों से संतुष्ट नहीं हुए तो छात्र उनकी कार के आगे लेट गए।
इस दौरान भी छात्रों ने जमकर हंगामा किया। वहीं पुलिस के आने के बाद छात्रों को हटाया गया। छात्रों का प्रदर्शन जारी है।