Advertisment

Gate exam 2022: 23 हजार से ज्यादा छात्रों ने की गेट परीक्षा टालने की मांग

फरवरी में गेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे 23,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर परीक्षा स्थगित किये जाने की मांग की है। अभियांत्रिकी स्नातक अभिरुचि परीक्षा (गेट) का आयोजन इंजीनियरिंग और विज्ञान के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश और सार्वजनिक क्षेत्र के कुछ कंपनियों में भर्ती के लिए किया जाता है।

author-image
Bansal news
Gate exam 2022: 23 हजार से ज्यादा छात्रों ने की गेट परीक्षा टालने की मांग

नई दिल्ली। फरवरी में गेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे 23,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर परीक्षा स्थगित किये जाने की मांग की है। अभियांत्रिकी स्नातक अभिरुचि परीक्षा (गेट) Gate exam 2022 का आयोजन इंजीनियरिंग और विज्ञान के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश और सार्वजनिक क्षेत्र के कुछ कंपनियों में भर्ती के लिए किया जाता है।

Advertisment

परीक्षा का आयोजन करा रहा आईआईटी खड़गपुर

इस बार परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान,(आईआईटी) खड़गपुर 4 से 13 फरवरी के बीच कर रहा है। परीक्षा को स्थगित करने का अनुरोध करने वाली याचिका में कहा गया, ‘‘मौजूदा तीसरी लहर में कोविड-19 अपने ओमीक्रोन स्वरूप के साथ कई राज्यों में तेजी से फैला है। आईआईटी कानपुर के एक अध्ययन समेत अनेक विश्लेषणों में अनुमान व्यक्त किया गया है कि तीसरी लहर का चरम फरवरी की शुरुआत में आ सकता है और यह पूरी तरह अप्रैल तक खत्म होगी। यानी गेट परीक्षा की मौजूदा तिथियों के साथ महामारी की लहर चरम पर हो सकती है।’’ इसमें कहा गया कि अगर परीक्षा स्थगित नहीं की जाती तो गेट 2022 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के संक्रमित होने का खतरा है। इस विषय पर आईआईटी खड़गपुर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

corona कोरोना Corona Cases IIT Engineering IIT-Kanpur gate Gate exam 2022 gate paper students demand postpond of gate exam आईआईटी गेट परीक्षा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें