Advertisment

Nandghat College Students Block Highway: मंत्री का अड़ियल रवैया, नांदघाट कॉलेज के आक्रोशित स्‍टूडेंट्स हाईवे करेंगे जाम

Nandghat College Students Block Highway: मंत्री का अड़ियल रवैया, नांदघाट कॉलेज के आक्रोशित स्‍टूडेंट्स हाईवे करेंगे जाम

author-image
Sanjeet Kumar
Nandghat College Students Block Highway

Nandghat College Students Block Highway

Nandghat College Students Block Highway: छत्‍तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नांदघाट कॉलेज का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। मंत्री के छात्रों के प्रति इस अड़ियल रवैए से अब यहां के स्‍टूडेंट्स और पालकगण आक्रोशित हैं। छात्रों ने नवागढ़ एसडीएम को एक ज्ञापन दिया है। इसमें उन्‍होंने साफ चेतावनी दी है कि मंत्री जी के अड़ियल रवैए के विरोध में वे 14 अक्‍टूबर को रायपुर-बिलासपुर हाईवे को जाम करेंगे।

Advertisment

बता दें कि कांग्रेस सरकार के द्वारा बेमेतरा (Nandghat College Students Block Highway) के नांदघाट में स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय शुरू किया था। अब इसकी शिफ्टिंग की जा रही है। जिसका विवाद अब बढ़ने लगा है। स्थानीय विधायक और खाद्यमंत्री दयालदास बघेल इस कॉलेज की शिफ्टिंग करना चाहते हैं। मंत्री नांदघाट के बजाय कॉलेज को 13 किलोमीटर दूर अमोरा में शिफ्ट करना चाहते हैं।

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों में भी गुस्‍सा

मंत्री के कॉलेज को 13 किलामीटर (Nandghat College Students Block Highway) दूर अमोरा में शिफ्ट करने का विरोध किया जा रहा है। वहीं छात्रों का आरोप है कि मंत्री अपने पद और प्रभाव का भरपूर इस्‍तेमाल कर रहे हैं। मंत्री की इस जिद का विरोध स्टूडेंट्स व पालकगण दोनों ही कर रहे हैं। इतना ही नहीं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का भी गुस्सा फूट रहा है।

पूर्व सीएम ने उठाया सवाल

[caption id="attachment_678394" align="alignnone" width="786"]Nandghat Collegeकांग्रेस सरकार ने पूर्व में नांदघाट कॉलेज में किया था भेंट मुलाकात कार्यक्रम[/caption]

Advertisment

इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है। उन्‍होंने नांदघाट (Nandghat College Students Block Highway) के महाविद्यालयीन छात्रों और मंत्री बघेल के बीच हुए वार्तालाप का वीडियो अपलोड किया है। इसी के साथ ही सवाल भी किया है। पूर्व सीएम के एक्स हैंडल पर अपलोड वीडियो और सवालों को लेकर अब सियासी पारा भी गरम होने लगा है। इतना ही नहीं यह वीडियो अन्‍य प्लेटफार्म पर भी वायरल हो रहा है।

बात नहीं मानी तो हाईवे जाम करेंगे छात्र

[caption id="attachment_678399" align="alignnone" width="787"]Food Minister Dayaldas Baghelखाद्य मंत्री दयालदास बघेल[/caption]

कॉलेज की शिफ्टिंग का विरोध इस संस्‍था में पढ़ने वाले छात्र कर रहे हैं, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। इसके विरोध में अब छात्र लामबंद (Nandghat College Students Block Highway) हो गए हैं। कॉलेज छात्रों ने नवागढ़ एसडीएम को पत्र लिखा है। इसमें जानकारी दी है कि मंत्री के छात्र विरोधी रवैए के विरोध में 14 अक्टूबर को प्रदर्शन करेंगे। इतना ही नहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर जाम किया जाएगा। इस दौरान छात्रों के पालकगण भी मौजूद रहेंगे।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: President Visit to CG: छत्‍तीसगढ़ आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, दो दिवसीय दौरे पर ये रहेगा खास

कॉलेज में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स

नांदघाट स्वामी आत्मानंद कॉलेज (Nandghat College Students Block Highway) में इस साल के शैक्षणिक सत्र से दूसरे वर्ष की कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। जहां प्रथम और द्वितीय वर्ष में प्रवेश के साथ ही पढ़ाई जारी है। वर्तमान में करीब 250 स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं। नांदघाट से कॉलेज अमोरा शिफ्ट होने की स्थिति में छात्रों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

आधे सत्र में कॉलेज शिफ्टिंग की कार्रवाई?

जानकारी मिली है कि उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कॉलेज शिफ्टिंग की विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसको लेकर एक पत्र भी सामने आया है, इसको लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। शैक्षणिक सत्र के बीच कॉलेज शिफ्टिंग की कार्रवाई समझ नहीं आ रही है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: CG Govt Employee Protest: प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को मनाने की कवायद, 15 को प्रमुख सचिव के साथ तीन संगठनों की बैठक

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Politics cg politics news Block Raipur-Bilaspur Highway Nandghat College shifting controversy Nandghat College Students Block Highway Nandghat College
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें