Advertisment

Chhattisgarh News: बिलासपुर में छात्र धरने पर बैठा, कॉलेज में एडमिशन की कर रहा मांग, जानें क्या है पूरी कहानी

Chhattisgarh News: बिलासपुर में छात्र धरने पर बैठा, कॉलेज में एडमिशन की कर रहा मांग, जानें क्या है पूरी कहानी

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: बिलासपुर के मस्तूरी के शासकीय पातालेश्वर कॉलेज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक छात्र एडमिशन की मांग को लेकर कॉलेज के बाहर धरने पर बैठ गया है। हालांकि, यह छात्र पहले ही इस कॉलेज से हिंदी और पॉलिटिकल साइंस में पीजी कर चुका है और अब तीसरी बार अर्थशास्त्र में पीजी करना चाहता है।
उसका आरोप है कि कॉलेज में सीटें खाली होने के बावजूद उसे प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, जबकि उसने सभी जरूरी दस्तावेज एडमिशन की अंतिम तिथि से पहले ही जमा कर (Chhattisgarh News) दिए।

Advertisment

छात्र ने बताई पूरी कहानी

जानकारी के मुताबिक कॉलेज में एडमिशन की मांग कर रहे छात्र का नाम चीनू टंडन है। चीनू का कहना है कि उसने 25 सितंबर को अपने सभी जरूरी दस्तावेज प्राचार्य के सामने जमा किए, लेकिन आज प्रवेश के अंतिम दिन भी उन्हें एडमिशन नहीं दिया गया। टंडन ने कहा, “कॉलेज में कुल 20 सीट हैं, जिनमें से 15 अभी खाली हैं। फिर भी मुझे प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।” उन्होंने यह भी बताया कि वह हाई डायबिटीज का मरीज है और भूख हड़ताल पर बैठने के बावजूद उनकी स्थिति को नजरअंदाज किया जा रहा है। छात्र ने प्राचार्य भोजराम कुंटे पर आरोप लगाया कि वे उनके साथ उचित व्यवहार नहीं कर रहे हैं और कोई ठोस जवाब भी नहीं दे रहे (Chhattisgarh News) हैं।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: रायपुर में ढाबों पर बिक रही धड़ल्ले से शराब, SSP ने कैसे पकड़ी, जानें पुरी कहानी

छात्र ने दी चेतावनी

छात्र ने कहा, “अगर मुझे कुछ भी होता है, तो इसकी जिम्मेदारी प्रिंसिपल और उनकी फैकल्टी की होगी।” उन्होंने कॉलेज प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्या का निराकरण नहीं होता है, तो छात्रों का एक बड़ा आंदोलन हो सकता (Chhattisgarh News) है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में दो योजनाओं का नाम बदला, अब पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम से जानी जाएंगी

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज CG news सीजी न्यूज Students on strike in Bilaspur Government Pataleshwar College Masturi Protest for admission in college बिलासपुर में धरने पर छात्र शासकीय पातालेश्वर कॉलेज मस्तूरी कॉलेज में एडमिशन के लिए धरना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें