Advertisment

प्यार में मिला धोखा: लॉ की स्टूडेंट ने बॉयफ्रेंड के सामने किले से कूदकर दी जान, पापा ने कहा- युवक ने ही दिया धक्का

Gwalior News: प्यार में मिला धोखा: लॉ की स्टूडेंट ने बॉयफ्रेंड के सामने किले से कूदकर दी जान, पापा ने कहा- युवक ने ही दिया धक्का

author-image
Preetam Manjhi
प्यार में मिला धोखा: लॉ की स्टूडेंट ने बॉयफ्रेंड के सामने किले से कूदकर दी जान, पापा ने कहा- युवक ने ही दिया धक्का

हाइलाइट्स

  • प्यार में मिला धोखा तो छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम
  • छात्रा ने बॉयफ्रेंड के सामने ग्वालियर किले से कूदकर दी जान
  • परिजनों का आरोप- युवक ने ही किले से गिराया धक्का देकर
Advertisment

Gwalior News: ग्वालियर से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां प्यार में मिले धोखे की वजह से लॉ की छात्रा ने बॉयफ्रेंड ने किले से कूदकर जान दे दी। जब ये घटना हुई उस वक्त स्टूडेंट का बॉयफ्रेंड भी साथ मौजूद था।

मामले में पुलिस ने बॉयफ्रेंड समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा ने सुसाइड किया है या उसे धक्का दिया गया, इसकी जांच के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है। छात्रा और उसके बॉयफ्रेंड के मोबाइल नंबर की CDR निकलवाई जा रही है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1780110636782928284

परिजनों का आरोप- बॉयफ्रेंड ने दिया धक्का

आपको बता दें कि छात्रा की पहचान आकृति भदौरिया उम्र (21) के रूप में हुई है। स्टूडेंट के पिता गृह मंत्रालय में सुरक्षा अधिकारी हैं। आकृति की मौत की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए थे। मामला सोमवार शाम 6 बजे का है। परिजनों ने छात्रा के बॉयफ्रेंड पर किले से धक्का देने का आरोप लगाया है।

Advertisment

डीडी नगर की रहने वाली आकृति प्राइवेट यूनिवर्सिटी से BBA LLB की पढ़ाई कर रही थी। वह शाम को बॉयफ्रेंड से मिलने घर से निकली। दोनों किले पर गए थे।

आकृति के गिरने की सूचना आसपास के लोगों ने डायल-100 पर दी थी। सूचना मिलते ही (Gwalior News) पुलिस मौके पर पहुंची। बहोड़ापुर FRV ने घटनास्थल पड़ाव का होने पर थाने को पॉइंट दिया था। आकृति का शव किले की तलहटी में मिला था।

बॉयफ्रेंड शादीशुदा होने की बात पर हुआ था झगड़ा

पुलिस के मुताबिक, आकृति का बॉयफ्रेंड शादीशुदा है, शायद इस बात की जानकारी उसे पहले नहीं थी। सोमवार जब ये घटना हुई इससे पहले उसे शाम को सच्चाई का पता चल चुका था।

Advertisment

इसलिए आकृति का झगड़ा बॉयफ्रेंड से हुआ था। इस बात की पुष्टि पुलिस ने घटनास्थल पर खड़े लोगों से की है। संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: प्यार में मिला धोखा: लॉ की स्टूडेंट ने बॉयफ्रेंड के सामने किले से कूदकर दी जान, पापा ने कहा- युवक ने ही दिया धक्का

बॉयफ्रेंड ने दो महीने पहले कर थी शादी

आकृति के पिता संजय सिंह भदौरिया केंद्रीय गृह मंत्रालय में सुरक्षा अधिकारी हैं, जो कि दिल्ली में पदस्थ हैं। छात्रा ग्वालियर (Gwalior News) में अपनी मां और भाई के साथ रहती थी।

Advertisment

पुलिस के मुताबिक, महाराजपुर में रहने वाले आदेश शर्मा से छात्रा का प्रेम प्रसंग था। दो महीने पहले आदेश ने दूसरी जगह शादी कर ली थी।

ये भी पढ़ें: विदिशा में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को मारी टक्कर, दो किसानों की मौत, 3 घायल

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें