Advertisment

Aaj Ka Mudda: आदिवासी पर अटके?  सियासत में राग आदिवासी, भारी न पड़ जाए सिंघार की उमंग

चुनावी साल में आदिवासी वोटर सियासत के सेंटर में हैं। तो एक बार फिर आदिवासी सीएम की मांग को हवा मिल गई है। आदिसावी सीएम बनाने की मांग।

author-image
Agnesh Parashar
Aaj Ka Mudda: आदिवासी पर अटके?  सियासत में राग आदिवासी, भारी न पड़ जाए सिंघार की उमंग

Aaj Ka Mudda भोपाल। चुनावी साल में आदिवासी वोटर सियासत के सेंटर में हैं। तो एक बार फिर आदिवासी सीएम की मांग को हवा मिल गई है। जो खुद कांग्रेस के लिए विस्फोटक साबित हो सकती है। विधायक उमंग सिंघार आदिसावी सीएम बनाने की मांग कर रहे है।

Advertisment

सिंघार का किस पर घात?

इतना ही नहीं उन्होंने इसके लिए खुद पीसीसी चीफ और आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया का नाम भी आगे बढ़ाया है। एक तरफ तो दिग्विजय सिंह हर विधानसभा में पहुंचकर कमलनाथ को ही सर्वेसर्वा बता रहे है। ऐसे में उमंम सिंघार का ये बयान विरोधाभास पैदा कर गया।

सज्जन वर्मा ने दी समझाइश

हालांकि समय रहते कांग्रेस के ही नेता का बयान सामने आया पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने समझाइश भरे लहजे में कहा कि इन नेताओं अपने इलाका का दौरा कर पकड़ मजबूत करनी चाहिए।

कमलनाथ ने भी दिया सुझाब

तो कमलनाथ ने सदे हुए अंदाज में जबाव दे दिया। बात कांतिलाल भूरिया की हो या पूर्व उपमुख्यंत्री की शिव भानु सिंह सोलंकी की। कांग्रेस में दशकों से आदिवासी सीएम की मांग उठती रही है। कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने अपने साथियों को सलाह तो दे दी लेकिन बीजेपी को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया।

Advertisment

नरोत्तम मिश्रा ने खुद को सिंघार के बयानों का कायल बतया तो वहीं आदिवासियों के मुद्दे को लेकर भी आरोप मढ़ दिए। जाहिर है साल 2018 में आदिवासी वोटर्स ने गेम पलटा था। और कांग्रेस की सरकार बनाने में करीब 22 फीसदी आदिवासियों ने अमह भूमिका निभाई थी।

बीजेपी आदिवासियों पर है फोकस

बीजेपी इस बात को बखूबी समझती है। इसलिए आदिवासियों इलाकों में बात पीएम मोदी की सभाओं की हो या जनजाति गौरव दिवस और रानीकमलापित स्टेशन की और बीजेपी पूरी तरह से इस तरफ फोकस कर रही है। लेकिन कांग्रेस में उठी ये मांग अंदरुनी कलह के घाव को हरा जरूर कर सकती है।

ये भी पढे़ं:

ICAI CA Foundation Result Release: आईसीएआई सीए फाउंडेशन का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, यहां करें चेक

Advertisment

Sarfaraz Khan Marriage: कश्मीर की रोमाना जहूर से शादी के बंधन में बंधे सरफराज खान, देखें तस्वीर

Shukra Asta 2023: 17 अगस्त तक इनकी मौज, ये खरीदेंगे लग्जरी कार, लव पार्टनर वालों को खास होगा समय

Hindi Current Affairs MCQs: 07 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Advertisment

MP News: आयुष्मान, संबल योजना के नाम पर ठगी, 200 महिलाओं के खातों से निकाली जमा राशि, जानिए पूरा मामला

MP news kamal nath आज का मुद्दा कमलनाथ मप्र न्यूज MP election 2023 umang singhar AAJ KA MUDDA मप्र चुनाव 2023 MP Tribal उमंग सिंघार मप्र आदिवासी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें