Advertisment

Fighter Plane Crash In Morena: तेज धमाका, आग के गोले जमीन पर गिरते...चश्मदीदों ने बताया घटना के वक्त का खौफनाक मंजर

Fighter Plane Crash In Morena: तेज धमाका, आग के गोले जमीन पर गिरते...चश्मदीदों ने बताया घटना के वक्त का खौफनाक मंजर Fighter Plane Crash In Morena: Strong explosion, fireballs falling on the ground... Eyewitnesses told the dreadful scene at the time of the incident

author-image
Bansal News
Fighter Plane Crash In Morena: तेज धमाका, आग के गोले जमीन पर गिरते...चश्मदीदों ने बताया घटना के वक्त का खौफनाक मंजर

Fighter Plane Crash In Morena: मध्य प्रदेश के मुरैना में शनिवार को भारतीय वायु सेना (IAF) के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 हादसे में क्रैश हो गए। हादसे में 1 पायलट की मौत हो गई जबकि दो अन्य पायलट पैरासूट की मदद से बचने में कामयाब हो गए, हालांकि उन्हें भी चोटे आई। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर ले जाया गया।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायु सेना (IAF) के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 ने रुटीन ऑपरेशनल फ्लाइंग ट्रेनिंग मिशन के तहत ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। हालांकि इसी बीच मोरेना के पहाड़गढ़ में विमान हादसे का शिकार हो गया।

publive-image

घटना के चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने एक तेज धमाके की आवाज सुनी, आग के गोले जमीन पर गिरते हुए देखे और इसके बाद पास की झाड़ियों में पैराशूट से दो पायलट को उतरते देखा। जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने दोनों पायलटों को झाड़ियों से बाहर निकाला और उन्हें जमीन पर लेटाया। इसके कुछ देर बाद वायुसेना का हेलीकॉप्टर आया और दोनों पायलटों को इलाज के लिए ग्वालियर एयरलिफ्ट कर ले गया।

चश्मदीदों के अनुसार, मोनेरा के पहाड़गढ़ गांव से करीब चार किलोमीटर दूर 500 से 800 मीटर के क्षेत्र में दोनों विमानों का मलबा बिखरा हुआ था और उसमें आग लगी हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आसपास के लोगों ने मिट्टी फेंककर दोनों विमानों में लगी आग को बुझाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर जल्द ही आसपास के 15 गांवों के 1,500 से अधिक लोग आ गए।

Advertisment

हादसे में विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी की गई जान

publive-image

अधिकारियों ने बताया कि मिराज के पायलट की पहचान विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी के रूप में हुई है। मिराज-2000 सिंगल-सीटर जेट है, उसे विंग कमांडर सारथी उड़ा रहे थे. उनकी जान चली गई है। हादसे की वजहों पर रक्षा विशेषज्ञों ने कहा कि संभव है कि रूस द्वारा डिजाइन किए गए सुखोई-30 एमकेआई जेट और फ्रांसीसी मिराज-2000 के बीच हवा में टक्कर हुई हो।

mp hindi news राजस्थान ग्वालियर iaf प्लेन क्रैश भारतीय वायुसेना भरतपुर Explosion in air eyewitnesses fireballs Mirage 2000 fighter planes crash Morena Plane Crash parachute pilots Pilots rescued scene of plane crash sukhoi mirage fighter jets crash इंडियन एयरफोर्स चश्मदीद प्लेन क्रैश का मंजर मिराज मुरैना विमान हादसा सुखोई
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें