Advertisment

SRH VS KKR: कोलकाता की दमदार वापसी, रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद को हराया

आईपीएल 2023 में गुरूवार, 3 मई को सीजन का 47वां मुकाबला खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में...

author-image
Bansal News
SRH VS KKR: कोलकाता की दमदार वापसी, रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद को हराया

SRH VS KKR: आईपीएल 2023 में गुरूवार, 4 मई को सीजन का 47वां मुकाबला खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स ने मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रन से धूल चटा दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने कप्तान राणा (42) और रिंकू सिंह (46) की पारियों की बदौलत 9 विकेट खोकर बोर्ड पर 171 रन टांग दिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद कप्तान माक्ररम (42) और क्लासेन (36) की पारियों की बदौलत 169 रन ही बना सकी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Manipur violence: दंगाईयों को देखते ही गोली मारे, मणिपुर सरकार ने जारी किए आदेश

मैच का लेखा-जोखा

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए सही साबित हुआ। हालांकि, पहले बैटिंग करने उतरी केकेआर की शुरूआत बेहद खराब रही। पावरप्ले तक कोलकाता के तीन बल्लेबाज- जेसन रॉय, गुरबाज और वेंकटेश अय्यर पवेलियन लौट चुके थे। 4.4 ओवर तक 35 पर 3 विकेट खोकर संघर्ष कर रही कोलकाता को कप्तान राणा (42) और रिंकू सिंह (46) ने संभाला।

[caption id="attachment_215904" align="alignnone" width="1272"]rinku singh पारी के दौरान शॉट खेलते रिंकू सिंह[/caption]

Advertisment

दोनों ने मिलकर 61 रन की साझेदारी की। कप्तान राणा ने 31 गेंदों में 42 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं, रिंकू सिंह ने फॉर्म बरकरार रखते हुए 35 गेंदों में 46 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था। आखिरी में रसल ने 15 गेंदों में 24 रन की पारी खेली, जिसमें 1 चौका और 2 छक्के शामिल थे। इन पारियों की बदौलत केकेआर ने 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए। हैदराबाद के लिए येंशन और नटराजन ने 2-2 विकेट हासिल किए।

[caption id="attachment_215905" align="alignnone" width="1256"]klasein-markram साझेदारी के दौरान क्लासेन और माक्रराम[/caption]

172 रन का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने भी पावरप्ले में 4 विकेट खो दिए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान माक्ररम (42) और क्लासेन (36) ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर 70 रन की साझेदारी कर डाली, जिसके बाद लक्ष्य बेहद आसान दिखने लगा। हालांकि, दोनों के आउट होने के बाद टीम के लिए जीत मुश्किल होती चली गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें:  The Kerala Story Controversy: मदास हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, फिल्म को मिली हरी झंडी

कप्तान माक्ररम ने 4 चौको की मदद से 42 रन बनाए, वहीं क्लासेन ने 1 चौके और 3 छक्को की मदद से 36 रन बनाए। आखिर में अब्दुल समाद ने 3 चौको की मदद से 21 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी। इसी के साथ कोलकाता ने यह मुकाबला 5 रन से अपने नाम कर लिया।

इस जीत के साथ ही कोलकाता ने प्वाइंट्स टेबल में छलांग लगाई है। अब केकेआर 10 मैचों में 4 जीत के साथ 8वें नंबर पर आ गई है। वहीं, दूसरी ओर SRH 9वें नंबर पर है।

Advertisment
Hyderabad KKR IPL 2023 SRH VS KKR
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें