Strike In Up: उत्तर प्रदेश में पिछले 2 दिनों से जारी बिजली कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई है। गुरूवार की रात शुरू हुई हड़ताल को कर्मचारियों ने आखिरकार तय समय से पहले वापस ले ली है। गौरतलब है कि बिजली कर्मचारियों ने रविवार रात 10 बजे तक हड़ताल पर रहने का ऐलान किया था। वहीं हड़ताल को खत्म करते हुए कर्मचारी बिजली संकट को दूर करने की कार्रवाई शुरू कर चुके है।
मुकदमे वापस लिए जाएंगे
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और अध्यक्ष एम देवराज से बातचीत के बाद संघर्ष समिति ने रविवार दोपहर हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सभी मांगे मानने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कर्मचारियों पर लगे मुकदमे वापस लिए जाएंगे।
गौरतलब है कि हड़ताल के कारण बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण राज्य में बिजली निगम ने 16 कार्यपालक अभियंताओं, कनिष्ठ अभियंताओं और एसडीओ को निलंबित कर दिया था और 3,000 से अधिक संविदा कर्मियों को बर्खास्त कर दिया था। जबकि आवश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम (एस्मा) के तहत 22 कर्मचारी नेताओं सहित कुल 29 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
बता दें कि पूर्वांचल सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में हड़ताल का असर रहा था। कई जगहों पर बिजली मिस्त्री फीडर बंद कर गायब हो गए। ऐसे में बिजली उत्पादन के बाद भी आपूर्ति व्यवस्था चरमराती रही और आम जनता को परेशानी होती रही।
बिजली व्यवस्था को सामान्य करने के बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू
वहीं अब कई स्थानों पर बिजली व्यवस्था को रिस्टोर कर लिया गया है। बाराबंकी, अयोध्या, गाजीपुर और हमीरपुर से बिजली सप्लाई के पूरी तरह से रिस्टोर की खबरें सामने आई हैं। इसके अलावा यूपी के अन्य जिलों में बिजली व्यवस्था को सामान्य करने के बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।