Advertisment

MP News: हिट एंड रन कानून पर बवाल, ऑटो और कैब चालकों ने भी रोके वाहन, 160 रुपए लीटर में मिल रहा पेट्रोल

MP News: हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में एमपी में हड़ताल, एमपी में पेट्रोल-डीजल भरवाने लगी लंबी कतार क्या होगा हड़ता का असर

author-image
Agnesh Parashar
MP News: हिट एंड रन कानून पर बवाल, ऑटो और कैब चालकों ने भी रोके वाहन, 160 रुपए लीटर में मिल रहा पेट्रोल

भोपाल।MP News:हिट एंड रन (Hit And Run Law) के नए कानून के विरोध में ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर चले गए हैं। इससे प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल-डीजल की किल्लत शुरू हो गई है। एमपी के कई जिलों में पेट्रोल पंपों पर भीड़ देखने को मिल रही है। सागर, छिंदवाड़ा और जबलपुर में पेट्रोल भरवानें के लिए लोग लंबी कतार लगा रहे हैं।

Advertisment

ऑटो और कैब चालकों ने भी रोके वाहन

राजधानी भोपाल में एक तरफ बस और ट्रक चालक हड़ताल पर हैं। वहीं दूसरी ओर शहर में सभी ऑटो और कैब चालकों ने भी वाहनों का संचालन बंद कर दिया है। इससे शहर के कई हिस्सों में लोगों को आवाजाही में परेशानी झेलनी पड़ी।

टेक्सी एसोसिएशन ने भी बंद की कैब।

अब ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष अमृतलाल मदान ने कहा कि हम 2 जनवरी को देशभर के ट्रांसर्पोटर्स की बैठक करने वाले हैं। इसमें आगे के लिए निर्णय लिए जाएंगे।

मुनाफाखोरी शुरु

पेट्रोल पंप के संचालकों ने अब मुनाफाखोरी भी शुरु कर दी है। पेट्रोल पंप पर नए रेट के पोस्टर लग गए हैं। जिनमें लिखा है पंप पर सिर्फ प्रीमियम पेट्रोल ही उपलब्ध है। जिसका रेट 160 रुपए प्रति लीटर रखा गया है।

Advertisment

MP-News

कलेक्टर ने की लोगों से अपील

भोपाल में चल रही वाहन चालकों की  हड़ताल को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा है कि पेट्रोल एवं डीजल की पर्याप्त आपूर्ति है। सभी जिले वासियों से अनुरोध है कि अफ़वाहो पर ध्यान न दें एवं अनावश्यक परेशान न हो। जिले में पेट्रोल एवं डीजल की प्रयाप्त आपूर्ति है एवं यह सुचारू रूप से जारी रहेगी। -आशीष सिंह कलेक्टर भोपाल

 एसोसिएशन ने कहा- चिंता की बात नहीं बचा है 3 दिन का स्टॉक

एमध्यप्रदेश पेट्रोलियम एसोसिएशन के मुताबिक पेट्रोल के लिए लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। मध्यप्रदेश पेट्रोलियम एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बंसल न्यूज से बातचीत में कहा है कि, अभी मध्यप्रदेश के सभी पेट्रोल पंप पर तीन दिन का स्टॉक बचा है।

इंदौर के कई पंपो पर खत्म हुआ पेट्रोल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक और बस ड्राइवर संगठन की हड़ताल सोमवार को उग्र हो गई। इंदौर के विजय नगर में हड़ताल कर रहे ड्राइवरों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। इस हड़ताल के चलते शहर के कई चौराहों पर जाम लग गया है।

Advertisment

इंदौर में कई पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खत्म हो गया है। जहां पेट्रोल-डीजल मिल रहा है, वहां लंबी लाइन लगी हुई है। लोग पेट्रोल के लिए यहां से वहां भटक रहे हैं। इस वजह से पेट्रोल पंपों के आसपास जाम के हालात बन गए हैं।

प्रेट्रोल पंप के निजी ट्रैंकर भी बंद

हड़ताल के कारण जिन प्रेट्रोल पंप पर मालिकों के निजी टैंकर हैं, वे भी बंद रखे हैं, क्योंकि हड़ताल कर रहे चालक निजी टैंकरों के चलन का भी विरोध कर रहे हैं।

मध्यप्रदेश के इन जिलों में जारी है हड़ताल

खंडवा- यहां नए कानून के विरोध में ड्राइवर सड़क पर उतर आए हैं। खंडवा के धर्मकांटा क्षेत्र में कर रहे ड्राइवरों ने चक्काजाम कर दिया है। इस हड़ताल में बस, ऑटो और लोडिंग वाहन चालक भी शामिल हैं। इसके अलावा खंडवा के पुनासा में संत सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के अफसरों को खुद ही अपनी गाड़ी चलाकर ऑफिस पहुंचना पड़ रहा है।

Advertisment

देवास- देवास में भी ड्राइवरो की हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है। यहां बायपास चौराहे पर ड्राइवरों ने जाम लगा दिया है। इससे इंदौर-देवास मार्ग जाम हो गया है।

भोपाल- राजधानी भोपाल में भी ट्रक हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है। करोंद मंडी रोड पर ड्राइवरों ने चक्काजाम कर दिया है।

उज्जैन- साल के पहले दिन उज्जैन में भी ट्रक चालकों की हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है। शहर में ट्रक और बस के पहिए थम गए हैं।

Advertisment

नरसिंहपुर- नरसिंहपुर जिले में इस हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। हड़ताल के चलते जिले में डीजल-पेट्रोल की किल्लत हो गई है।

कई राज्यों में हड़ताल, एमपी में भी असर
देश के कई राज्यों में इस नए (Hit And Run Law) कानून को लेकर ट्रक ड्राइवर और ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर चले गए हैं। इसका बड़ा असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। इंदौर में मांगलिया डिपो पर हड़ताल पर बैठे टैंकर चालक और पुलिस के बीच हाथापाई हो गई। इसके अलावा सेंधवा बॉर्डर भी कई ट्रकों को खड़े करने से लम्बा जाम लगा रहा।

संबंधित खबर:MP News: बिजली विभाग की लचर व्यवस्था से परेशान किसान, मांगों को लेकर शुरू की हड़ताल

Advertisment

नए कानून में क्या बदलाव हुआ?
आपको बता दें कि अभी तक हिट एंड रन मामले में ड्राइवर को थाने से जमानत मिल जाती थी। इसके अलावा अभी तक इस अपराध में दो साल की सजा का प्रावधान था। लेकिन नए कानून के मुताबिक अब वाहन चलाने वाले ड्राइवर को अधिकतम 10 साल की सजा के साथ ही 7 लाख का जुर्माना लगाने का प्राविधान किया गया है। खबर के मुताबिक अगर हड़ताल अगर दो दिन और चली तो पेट्रोल पंप ड्राई होने लगेंगे।

संबंधित खबर:CG News: नगरपालिका के प्लेसमेंट कर्मचारी दो सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर, बिजली एवं पेजयल व्यवस्थाएं प्रभावित

कल बैठक में होगा फैसला
मंगलवार यानी 2 जनवरी को आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने एक बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में हड़ताल को लेकर फैसला किया जा सकता है। साथ ही बैठक में ये भी चर्चा होगी कि, नए कानून (Hit And Run Law) पर सरकार से किस तरह विरोध दर्ज कराया जाए। अगर हड़ताल जारी रहती है तो देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की किल्लत हो सकती है।
ये भी पढ़ें:

Mahakal Temple: महाकाल के दर्शन के साथ होगा नए साल का आगाज, इतने लाख श्रद्धालु करेंगे दर्शन

Top Hindi News Today: आज होगी XPoSat मिशन की लॉन्चिंग, ऐसे हुआ देश में न्यू ईयर का ग्रेंड वेलकम; पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

01 Jan 2024 Rashifal: आज मेष राशि वालों को निवेश में मिल सकता है अच्छा रिटर्न, जानें क्या कहती है आपकी राशि

Aaj Ka Shubh Kaal – 01 Jan 2024 Panchang: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष माह की पञ्चमी तिथि (सोमवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल 

Welcome 2024: जानें, MP में नए साल में‌ ये नए प्रोजेक्ट लोगों की जिंदगी‌ में लाएंगे सामाजिक-आर्थिक बदलाव

Welcome 2024: जानें 2024 में क्‍या रहेगा खास, राम मंदिर, ओलंपिक, लोकसभा चुनाव समेत इन इवेंट्स पर दुनिया भर की नजर  

Bansal News MP news economy petrol diesel news Hit and Run Law News Petrol Diesel in MP Truck Driver Strike
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें