Advertisment

सोयाबीन खरीदी पर सख्‍त नियम: नमी मिली तो खरीदी केंद्र से होगी रिजेक्ट, गोदामों में लगे CCTV कैमरों की जरूरी होगी फुटेज

Strict Rules On Soybean Purchase: मध्य प्रदेश में इस बार सोयाबीन खरीदी के लिए कड़ी गाइडलाइन्स बनाई गई हैं। अब पहली बार

author-image
Aman jain
Strict Rules On Soybean Purchase

Strict Rules On Soybean Purchase

Strict Rules On Soybean Purchase: मध्य प्रदेश में इस बार सोयाबीन खरीदी के लिए कड़ी गाइडलाइन बनाई गई है। अब पहली बार न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹4892 प्रति क्विंटल पर सोयाबीन खरीदने के लिए सख्त नियम लागू होंगे।

Advertisment

यदि कोई किसान नमी युक्त या निर्धारित मानकों से विपरीत सोयाबीन लेकर आता है, तो उसे खरीद केंद्र पर तुरंत अस्वीकार कर दिया जाएगा।

वहीं यदि (Strict Rules On Soybean Purchase) किसान चाहता है कि सोयाबीन की गुणवत्ता खरीदी केंद्र पर ही सुधारी जाए, तो इसके लिए होने वाला खर्च किसान को स्वयं वहन करना होगा।

प्रभारियों को दिए सख्‍त निर्देश

खरीदी केंद्र के प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसानों से खरीदे गए और गोदाम भेजे गए किसी भी बोरे में यदि धूल, कचरा, पत्थर, या मिट्टी पाई जाती है, तो जिम्मेदार व्यक्तियों पर एफआईआर (FIR) दर्ज की जाएगी। मार्कफेड ने इस संबंध में गाइडलाइन जारी कर कलेक्टरों को भेज दी है।

Advertisment

1 नवंबर से शुरू होगी व्‍यापक

आपको बता दें कि सोयाबीन की खरीदी की शुरुआत 25 अक्टूबर से होनी थी, लेकिन व्यापक स्तर पर खरीदी की प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू की जाएगी।

खरीदी के बाद गुणवत्ता (Soybean MSP) बनाए रखने और नुकसान से बचने के लिए मार्कफेड, सहकारी, कृषि, और राजस्व विभाग के अधिकारियों को विशेष ट्रेनिंग दी गई है।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जरूरी

गोदामों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को सुरक्षित रखा जाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर इसे जांच के लिए पेश किया जा सके। गोदाम संचालकों को मांगने पर फुटेज उपलब्ध (Soybean Purchase In Madhya Pradesh) कराना अनिवार्य होगा।

Advertisment

विदिशा में कुछ किसानों ने पंजीयन के बाद सेंपल लेकर खरीदी केंद्रों का रुख किया, लेकिन उनके सोयाबीन में नमी 15-16% पाई गई, जबकि यह 12% होनी चाहिए थी। इसके चलते किसानों को यह कहते हुए लौटाया गया कि वे अपनी उपज को और सूखा कर लाएं।

यह भी पढ़ें- कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी: DA में 4 फीसदी का इजाफा, 1 जनवरी 2024 से होगी 50% महंगाई भत्‍ते की गणना, CM का ऐलान

दिए गए निर्देशों के बारे में जानें

1. हर किसान को मंडी में अपना सोयाबीन अलग-अलग ढेर के रूप में रखना होगा। दो या अधिक किसान मिलकर एक ही ढेर नहीं बना सकते हैं। ऐसा करने पर पूरा सोयाबीन रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

Advertisment

2. हर किसान के सोयाबीन की पहचान उसके पंजीयन और नाम से की जाएगी और हर बोरे पर खरीदी केंद्र का नाम भी अंकित होगा।

3. खरीदे गए सोयाबीन की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्पष्ट रूप (Support Price Soybean Purchase) से तय की गई है। समिति को कैप कवर, तिरपाल, और रस्सी की व्यवस्था करनी होगी, और खरीदी के बाद उसी दिन सोयाबीन को गोदाम भिजवाना अनिवार्य होगा।

4. अगर खरीदी केंद्र पर ही सोयाबीन की गुणवत्ता सुधार की जाती है, तो खराब माल को बोरे में नहीं भरा जाएगा। यदि गोदाम में खराब सोयाबीन पहुंचता है, तो उसे (Support Price Soybean Purchase) तुरंत उसी समिति या संस्था को लौटा दिया जाएगा जिसने इसे लाया है और इसके परिवहन का खर्च भी समिति को ही वहन करना होगा।

यह भी पढ़ें- गृह जिलों में पदस्थ नहीं रह पाएंगे पुलिसकर्मी: विभाग ने जारी किए निर्देश, ASI से लेकर अधिकारियों तक की जिम्मेदारी तय

mp farmers news Kisan News kisan samachar CM Mohan Yadav Soybean MSP सोयाबीन की खरीदी Support Price Soybean Purchase Soybean Purchase In Madhya Pradesh Soybean Kharidi MP Soybean farmers MP Farmers Registration MP Soybean Kharidi Soyabean Bhav Soyabean Rate Soybean Kharidi Kendra मध्य प्रदेश में सोयाबीन खरीदी सोयाबीन के दाम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें