भोपाल। प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर कहर बरसाया है। अब कोरोना का कहर थमने के बाद एक बार फिर तीसरी लहर को लेकर संकट गहरा रहा है। जहां दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल में कोरोना मामले बढ़ने के बाद मप्र में भी इसका संकट गहराने लगा है। दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने के बाद कुछ बाजारों को बंद किया गया है। वहीं भोपाल में भी कुछ बाजारों को बंद किया जा सकता है। भोपाल के बाजारों में बढ़ती भीड़ और कोरोना नियमों को अनदेखा करने पर यह फैसला लिया जा सकता है। प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इसकी चेतावनी दी है। सिंह ने कहा कि राजधानी में बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए कुछ बाजारों को बंद करने का फैसला लिया जा सकता है।
बाजार बंद को लेकर चेतावनी
हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है। बता दें कि राजधानी में कोरोना के कहर के कम होने के बाद से बाजारों को खोलने की अनुमति दी गई थी। इसके बाद से बाजारों में लगातार भीड़ देखने को मिल रही है। इसी तरह की लापरवाही को देखते हुए तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। अब प्रदेश के मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी इसको लेकर जानकारी दी है। बता दें कि महाराष्ट्र केरल और दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़े हैं। इसी को देखते हुए मप्र में भी कोरोना को लेकर सख्ती बरतने का फैसले लिया जा सकता है। हालांकि मप्र में शनिवार को केवल 27 मरीज सामने आए थे। वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,535 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 156 लोगों की मौत हो गई है।