Advertisment

Strengthen Your Spine: आपके शरीर की रीढ़ की हड्डी को मजबूत बनाती है ये 3 एक्सरसाइज, जानिए

आपकी रीढ़ की हड्डी मजबूत और लचकदार बनती है तो वहीं पर इसके लिए ये तीन प्रकार की मुख्य एक्सरसाइज काम करती है।

author-image
Bansal News
Strengthen Your Spine: आपके शरीर की रीढ़ की हड्डी को मजबूत बनाती है ये 3 एक्सरसाइज, जानिए

 Strengthen Your Spine: अच्छे खानपान का सीधा संबंध सेहत से होता है तो हम जाने तो मौजूदा समय में काम की जीवनशैली और घंटों बैठकर करने वाले काम ने असर डाला है। यहां पर लोअर या बैक पेन की शिकायत हर किसी को होती है तो वहीं पर इससे व्यक्ति का हिलना औऱ डुलना भी कम हो जाता है। साथ ही दर्द की वजह से ही एक्सरसाइज नहीं करते है।

Advertisment

ये एक्सरसाइज है फायदेमंद

यहां पर अपने कमर दर्द की समस्या से बचने के लिए आप एक्सरसाइज को शामिल कर सकते है इसे करने से आपकी रीढ़ की हड्डी मजबूत और लचकदार बनती है तो वहीं पर इसके लिए ये तीन प्रकार की मुख्य एक्सरसाइज काम करती है आइए जानते है इसके बारे में...

1- साइड प्लांक (Side Plank)

अपनी रीढ़ की हड्डी की एक्सरसाइज को करने के लिए आप सबसे पहले साइड की तरह लेट जाए तो वहीं पर एक हाथ पर भार देकर बॉडी के उपरी हिस्से को उठा दें। ध्यान रहें, पैर भी जमीन से उठा होना चाहिए तो वहीं पर आपकी कुहनी पर आपका शोल्डर होना चाहिए।

6 Side Plank Variations for a Core Workout - Side Plank Exercises

यहां पर इसी पोजिशन को आगे ले जाते हुए आपको अपने एक पैर को पीठ की तरफ ले जाए यहां पर ध्यान रहे कि, आपको अपना घुटना 90 डिग्री पर रखना चाहिए। इस पोजिशन में खुद 10 सेकेंड तक रहें।

Advertisment

जब पैर पीछे की ओर मोड़ें तो शरीर का हिस्सा एक सीध में रहें. इसे 5 बार करें, पीठ दर्द से आराम दिलाने में यह एक्सरसाइज फायदेमंद होती है।

2-कर्ल अप (Curl Up)

इस एक्ससाइज को शुरू करने से पहले आप सबसे पहले सीधे लेट जाएं, इस दौरान दोनों पैर को एकदम सीध में रखें और दोनों हाथों को कमर के नीचे ले जाएं. इसके बाद एक पैर को घुटनों तक मोड़ लें और इसे ऐसे ही कुछ देर रहने दें. फिर गर्दन को थोड़ा ऊपर करें और उसी पोजिशन में 10 सेकेंड तक रखने की कोशिश करें।

Curl-Ups | NorthShore

यहां पर गर्दन को ज्यादा उपर न उठाएं जितना तक जा रहा है उतना ही उपर ले जाएं. अब घुटनों तक आए पहले पैर को सीधा कर लें और इसी तरह की प्रक्रिया दूसरे पैरों से भी करें।

Advertisment

3-बर्ड डॉग (Bird Dog)

यहां पर इस एक्सरसाइज को करने के लिए आप सबसे पहले घुटनों और हाथों के सहारे पेट को उपर की ओर उठा लें। यहां पर आप घोड़े की भांति खड़े रह सकते है। अब अपने बाएं हाथ को जमीन से हटाकर आगे की ओर सीधा करें जबकि दूसरे हाथ को जमीन पर टिकाएं रखें।

Bird-dog - Man Flow Yoga

इसके साथ ही दाएं पैर को भी सीधा कर पीछे की ओर ले जाएं और बाएं हाथ और दाएं पैर को सीधा कर 10 सेकेंड तक रखें. यह प्रक्रिया 5 बार दोहराएं. कमर दर्द तत्काल गायब हो जाएगा और रीढ़ की हड्डी मजबूत हो जाएगी.

ये भी पढ़ें

Bank Locker Rules: RBI के अनुसार बैंक लॉकर में क्या रख सकते हैं क्या नहीं, देखें पूरी लिस्ट

Advertisment

CG Elections 2023: गांधी परिवार के अलावा कोई भी खुश नहीं, कांग्रेस पर बरसे शाह

Mizoram Election 2023: कांग्रेस ने जारी की मिजोरम में प्रत्याशियों की पहली सूची, यहां देखें पूरी लिस्ट

Surya Gochar 2023: दो दिन बाद सूर्य करेंगे तुला में प्रवेश, इनके लिए मुश्किल भरे हो सकते हैं 30 दिन

World Spine Day, World Spine Day 2023, Genetics And Spine Health, How to Avoid spinal issues, yoga relief from back pain, exercises for back pain relief, Yoga strengthen your back,

exercises for back pain relief Genetics And Spine Health How to Avoid spinal issues World Spine Day World Spine Day 2023 yoga relief from back pain Yoga strengthen your back
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें