/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/street.jpg)
Image source: twitter @cmomadhyapradesh
भोपाल: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज ग्रामीण पथ-विक्रेता योजना के तहत चौथी बार हितग्राहियों को एक साथ ऋण वितरण किया। ग्रामीण पथ-विक्रेताओं को रोजगार की बेहतरी के लिए ब्याज मुक्त ऋण वितरण किया और वर्चुअल कार्यक्रम में योजना के हितग्राहियों से संवाद किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया एवं राज्य मंत्री राम खेलावन पटेल भी मौजूद रहे।
https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1362290942636527616
अब तक एक लाख हितग्राहियों को मिल चुका लाभ
मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ-विक्रेता योजना में अब तक एक लाख से ज्यादा ग्रामीण प्रवासी श्रमिकों सहित अन्य जरूरतमंद पथ-विक्रेताओं को राज्य शासन की गारंटी पर 10-10 हजार रुपये का ब्याज मुक्त ऋण देकर लाभान्वित किया जा चुका है। आज सीएम 40 हजार से ज्यादा पथ-विक्रेताओं को ऋण वितरण करेंगे।
14 लाख 15 हजार से अधिक हितग्राहियों का पंजीयन
योजना का लाभ लेने के लिए अभी तक 14 लाख 15 हजार से अधिक हितग्राहियों का पंजीयन कराया जा चुका है। इनमें से 1 लाख 41 हजार से अधिक हितग्राहियों के प्रकरण बैंक द्वारा स्वीकृत होकर 1 लाख से अधिक प्रकरण वितरण योग्य हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें