जबलपुर: शहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसे देख सबकी आंखें नम हो गई। दरअसल, जबलपुर के कंठौदा में अपने घर के सामने खेल रही डेढ़ वर्ष की मासूम बच्ची के ऊपर कुत्तों का झुंड टूट पड़ा। कुत्ते बच्ची को नोंचने लगे और उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया, यह देख बच्ची की मां भी कुत्तों से भिड़ गई और उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन कुत्तों ने बच्ची को इस तरह जख्मी कर दिया था कि आपरेशन के बाद भी डॉक्टर उसे नहीं बचा सके।
गुस्साएं स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि एक तरफ के आवारा कुत्तों को दूसरे इलाके में छोड़ दिया जाता है। नगर निगम ने इन कुत्तों को कठौंदा में छोड़ दिया, उसके बाद यह कुत्ते बच्ची पर झूम गए थे। पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव परिजनों के सौंप दिया गया। जिसके बाद बच्ची के पिता सुशील श्रीवास्तव ने तिलवारा घाट में अंतिम विदाई दी।