Advertisment

Stree Shakti Yojana : महिलाओं को मिलेगा 25 लाख तक का लोन, नहीं देनी होगी गारंटी! केंद्र सरकार की नई स्कीम

author-image
Preeti Dwivedi
Stree Shakti Yojana : महिलाओं को मिलेगा 25 लाख तक का लोन, नहीं देनी होगी गारंटी! केंद्र सरकार की नई स्कीम

नई दिल्ली। Stree Shakti Yojana  महिलाओं को सशक्त, स्वावलंबी और आत्म निर्भर business बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार utility द्वारा एक नई योजना शुरू की गई है finence जिसका नाम है स्त्री शक्ति योजना। जी हां ये एक ऐसी योजना है जिसमें महिलाओं को 25 लाख तक का लोन दिया जाता है। वह भी बिना गारंटी के। Stree Shakti Yojana इस योजना का लाभ लेकर महिलाएं अपने बलबूते पर अपना कारोबार शुरू कर सकती हैं।

Advertisment

एसबीआई के साथ शुरू की योजना —
आपको बता दें केंद्र सरकार ने ये स्कीम भारतीय स्टेट बैंक के साथ मिलकर ये खास योजना को बनाया है। जिसे स्त्री शक्ति पैकेज योजना का नाम दिया गया है। इस स्त्री शक्ति पैकेज योजना के माध्यम से महिलाओं को कम दरों पर लोन दिया जाता है। जो बड़ी ही आसानी से पूरा हो जाता है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इसके लिए आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी ब्रांच में जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इसलिए शुरू हुई योजना —
कागजों पर तो महिलाओं को बराबरी का दर्जा है। लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है। इसी अंतर को पूरा करने के उद्देश्य से महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के उद्देश्य से ये योजना शुरू की गई है। केंद्र सरकार और भारतीय स्टेट बैंक की स्त्री शक्ति पैकेज योजना में महिलाएं अधिकतम 25 लाख रुपये तक के लोन के लिए आवेदन कर सकती है। इसके लिए कुछ नियम और मापदंड निर्धारित किये गए हैं। इसी में से एक है कि जो महिला लोन ले रही है, उसका उस व्यवसाय में स्वामित्व कम से कम 50 प्रतिशत होना आवश्यक जरूरी है।

Women security guarantee self dependent Stree Shakti Package Stree Shakti Package Scheme Stree Shakti Package Yojana Stree Shakti Scheme Stree Shakti Yojana without security guarantee सुरक्षा गारंटी स्त्री शक्ति पैकेज स्त्री शक्ति पैकेज योजना स्त्री शक्ति पैकेज स्कीम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें