Advertisment

Stree -2 : क्या हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री के सीक्वल में बनेगी वरूण-श्रद्धा की जोड़ी, इस लेटेस्ट गाने ने दिया हिंट

author-image
Bansal News
Stree -2 : क्या हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री के सीक्वल में बनेगी वरूण-श्रद्धा की जोड़ी, इस लेटेस्ट गाने ने दिया हिंट

Stree -2 : जहां पर हॉरर कॉमेडी पॉपुलर फिल्मों मे से एक स्त्री ( Stree) फिल्म ने दर्शकों को डराने के साथ हंसाया भी था वहीं पर जिसमें  श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी नजर आई थी अब दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है जिसमें अब दोनों की जोड़ी के साथ साथ आपको वरूण धवन और आयुष्मान खुराना की एक्टिंग का तड़का भी मिलने वाला है। जिसका हिंट हाल ही में भेड़िया के सामने आए गाने से नजर आया है।

Advertisment

श्रद्धा ने शेयर किया भेड़िया का गाना 

आपको बताते चलें कि, हाल ही में श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म ‘भेड़िया’ गाने का BTS वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ‘स्त्री 2’ के दूसरे पार्ट को लेकर हिंट दे रही हैं. श्रद्धा का ये वीडियो सामने आने के बाद से ही फैंस कयास लगा रहे हैं कि जल्द ही स्त्री 2 का सीक्वल बनने जा रहा है। जिसमें गाने से जाहिर हुआ कि, फिल्म में वरूण धवन हमे देखने के लिए मिलेगे। बता दें अमर कौशिक की अपकमिंग फिल्म भेड़िया का नया गाना ठुमकेश्वरी रिलीज हुआ है. इस गाने को वरुण धवन और कृति सैनन पर फिल्माया गया है।

देखें ये गाना

वेम्पायर बेस्ड मूवी

आपको बताते चलें कि, जल्द ही वरुण स्त्री 2 के लिए शूटिंग करने जा रहे हैं. तो इस बार श्रद्धा और राजकुमार राव के अलावा स्त्री 2 की कहानी एक खास ट्विस्ट के साथ लौट रही है, रिपोर्ट की माने तो, डायरेक्टर अमर कौशिक एक वैम्पायर बेस्ड मूवी प्रोजेक्ट की टीम के साथ जुड़े हैं. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु भी अहम किरदार में नजर आ सकते है, जो धमाकेदार फिल्म हो सकती है।

Bollywood news बॉलीवुड की खबरें Shraddha Kapoor varun dhawan वरुण धवन Shraddha kapoor instagram Shraddha kapoor upcoming movies stree 2 श्रद्धा कपूर स्त्री 2 स्त्री 2 कब रिलीज होगी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें