बिलासपुर से उमेश मौर्य की रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने आम आदमी पार्टी अपनी चुनावी रणनीति के साथ 2 जुलाई को बिलासपुर में महासभा करने जा रही है, जिसमें आप पार्टी के सुप्रीमो, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और पंजाब के CM भगवंत मान सभा को संबोधित करेंगे।
लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है
कार्यक्रम को सफल बनाने प्रदेशभर में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा घर-घर दस्तक देकर सभा मे शामिल होने लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में होने वाले 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी भी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतारने जा रही है।
प्रदेश स्तरीय महासभा का आयोजन
रायपुर के बाद बिलासपुर संभाग में प्रदेश स्तरीय महासभा का आयोजन कर राज्य और केंद्र की सरकार के खिलाफ शंखनाद कर छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों में अपने प्रत्यासी उतारने जा रही है। आम आदमी पार्टी के एक्टिव होने से छत्तीसगढ़ में भाजपा ,कांग्रेस की समीकरण डगमगाती हुई दिखाई दे रही है।
वोट कटवा पार्टी माना जा रहा
वही, जोगी कांग्रेस और बसपा पिछले चुनाव से ही चुनावी समीकरण बनाने और बिगड़ने में खलल पैदा करती रही है। इधर, कांग्रेस का दावा है कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में भाजपा की बी टीम बनकर वोट कटवा पार्टी के रूप में आ रही है, तो वहीं भाजपा आम आदमी पार्टी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है।
चुनावी सभा को लेकर राजनीति गरमाई
बरहाल आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की क्या भूमिका होगी और जनता तक अपनी कितना पहुंच बनाएगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं की चुनावी सभा को लेकर राजनीति गरमाई हुई है।.
यह भी पढ़ें-
CG में राम और रामायण की राजनीति के बाद अब पुरखों के नाम पर सियासत शुरू
Janjgir Champa News: पुलिस की उड़ चुकी थी नींद, अब कार्रवाई में खुलीं परतें
Manendragarh Assembly: मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में भाजपा, कांग्रेस विधायकों में बयानबाजी