Advertisment

MP की अजब-गजब परंपरा: बेटी को दहेज में देने के लिए पिता को पकड़ना पड़ता हैं 21 जहरीले सांप, वरना शादी टूटने का रहता है डर

MP की अजब-गजब परंपरा: बेटी को दहेज में देने के लिए पिता को पकड़ना पड़ता हैं 21 जहरीले सांप, वरना शादी टूटने का रहता है डरStrange tradition of MP: father has to catch 21 poisonous snakes to give daughter in dowry, otherwise fear of marriage breaking up

author-image
Bansal Digital Desk
MP की अजब-गजब परंपरा: बेटी को दहेज में देने के लिए पिता को पकड़ना पड़ता हैं 21 जहरीले सांप, वरना शादी टूटने का रहता है डर

Image sorce- @io_152

भोपाल। एमपी अजब है सबसे गजब है। यहां कई ऐसी परंपराएं हैं जो प्रदेश को अजब-गजब बनाती है। एक ऐसी ही परंपरा है दहेज में सांप देने की। आज तक आपने दहेज में लाखों रूप, गहने और गाड़ी आदि देने के बारे में जरूर सुना होगा। लेकिन यह मप्र है साहब यहां सबकुछ अजब-गजब है। यहां निवास करने वाले गौरेया समाज के लोग अपनी बेटी को दहेज में सांप देते हैं।

Advertisment

पिता को ढूंढ़ना पड़ता है सांप
सांप भी ऐसा-वैसा नहीं। सीधे जहरीला, जो एक बार किसी इंसान को काट ले तो उसकी मौत तक हो सकती है। लेकिन परंपरा ऐसी है कि एक पिता को बेटी के दहेज में जहरीले सांप देने ही पड़ते हैं। दरअसल, गौरेया समुदाय में जब भी किसी लड़की की शादी होती है तो उसे दहेज में 21 जहरीले सांप दिए जाते है। ये सांप भी विशेष प्रजाति के होते हैं। बेहद ही जहरीले गहुआ और डोमी सांप। इन सांपो को दहेज में देने से पहले पिता को ही उसे खोजना पड़ता हैं। इसके लिए पिता कई महीनों पहले से ही सांप ढूंढ़ने में लग जाता है।

बिना सांप के लड़की नहीं होती विदा
माना जाता है कि अगर किसी लड़के के दहेज में 21 जहरीले सांप नहीं दिए गए तो उसकी शादी भी टूट सकती है। साथ ही कोई अप्रिय घटना भी घट सकती है। इस कारण से कोई भी पिता ये नहीं चाहता कि उसकी बेटी बिना 21 सांपों के ससुराल जाए। हालांकि जानकारों का मानना है कि यह बस अफवाह है कि सांप नहीं देने पर कोई अप्रिय घटना घटती है। गौरेया समुदाय में सांप इसलिए दिए जाते है ताकि वो इनकी मदद से अपना जीवन यापन कर सकें।

गौरेया समाज पेशे से सांप पकड़ने का काम करता है
बतादें कि गौरेया समाज पेशे से सांप पकड़ने का काम करता है और वह सांप का खेल दिखाकर ही अपना गुजर-बसर करते हैं। इस कारण से ही पिता अपनी बेटी को दहेज में 21 सांप देता है। ताकि शादी के बाद उसे जीवन यापन करने में कोई दिक्कत ना हो। हालांकि वनविभाग इस समुदाय को समय-समय पर जागरूक करते रहता है कि ऐसा करना कानून अपराध भी है और खतरनाक भी।

Advertisment

संवरा समुदाय भी करता है ये काम
वहीं छत्तीसगढ़ के कोरबा में भी संवरा समुदाय के लोग अपने बेटियों को शादी में सांप देते हैं। यह समुदाय भी वर्षों से सांप पकड़ने का काम करते रहा है। यहां भी पिता अपने बेटियों को दहेज में सांप देते हैं ताकि वो इसका खेल दिखाकर अपना गुजर-बसर कर सकें।

Bansal News Bansal News Live Tv bansal news bhopal Bansal News Breaking Bansal News Hindi Bansal News Latest Hindi News bansal news online online bansal news Bansal News Latest bansal news headline culture and tradition of madhya pradesh culture and tradition of madhya pradesh news history of madhya pradesh Snake catching Snake catching MP Snake catching MP news Strange tradition of MP Strange tradition of MP news tradition of madhya pradesh tradition of MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें