कोंडागांव। आगामी चुनावों को मद्देनजर राज्य में संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है। इसी क्रम में जिले में भी शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए तमाम तरह के सुरक्षा संबंधी उपाय किए जा रहे हैं। इसमें जिले के अंदरूनी इलाकों में जवानों की तैनाती हो रही है।
गोदाम बना छात्रावास
इसी बीच जिले से एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें सुरक्षा जवानों को ठहराने के अधिकारियों ने छात्रावास को खाली करवाया है। यहां पर रहने वाले बच्चों को छात्रावास से गोदाम में ठहराया गया है। अब इन बच्चों को गोदाम में बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बच्चे हो रहे परेशान
यहां पर खाने-पीने की चीजों की व्यवस्था तो छोड़िए बच्चों को शौचालय तक की भी सुविधा नहीं मिल रही है। बच्चे परेशान हो रहे है,लेकिन प्रबंधन के दबाव में मीडिया से कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं। ये सभी बच्चे अपने कपड़ों को भी बाजार परिसर में सुखा रहे हैं ।
छात्रावास के अधीक्षक ने कही ये बात
बहादुर सोरी जो कि छात्रावास के अधीक्षक है उन्होंने कहा है कि बालिका छात्रावास एक शासकीय भवन है जहां 70 बच्चे व छात्रावास के कर्मचारी रहते हैं। कुछ दिनों पहले हमारे यहां प्रसानिक आधिकारी आए थे। उन्होंने कहा था कि 4 से 5 दिनों में यह छात्रावास खाली कर देना।
अधिकारियों ने साध ली चुप्पी
अधिकारियों के आदेश का पालन करते हमसे छात्रावास भवन को खाली कराया गया। अभी छात्रावास भवन सेना के जवान ठहरे हुए हैं।
कोंडागांव के सहायक आयुक्त बी सुखदेवा ने हाल में पदभार संभाले की बात स्वीकारी है लेकिन जब उनसे छात्रावास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर चुप्पी साध ली।
वहीं जिला कलेक्टर दीपक सोनी का कहना है कि बयानार छात्रावास का मामला संज्ञान में आया है मैं इसे दिखवाता हूं।
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: छतरपुर की इस सीट पर BJP प्रत्याशी का विरोध, टिकट बदलने की मांग पर अड़े कार्यकर्ता
Samsung Galaxy Tab A9 and Tab A9+: सैमसंग ने भारत में लॉन्च किए 2 सस्ते टैबलेट, जानिए क्या है कीमत
कोंडागांव न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, बयानार छात्रावास, Kondagaon News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Election 2023, Bayanar Hostel