Advertisment

Chhattisgarh News: जिला प्रशासन का अजब फरमान, जवानों के लिए खाली कराया छात्रावास

संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए तमाम तरह के सुरक्षा संबंधी उपाय किए जा रहे हैं।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: जिला प्रशासन का अजब फरमान, जवानों के लिए खाली कराया छात्रावास

कोंडागांव। आगामी चुनावों को मद्देनजर राज्य में संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है। इसी क्रम में जिले में भी शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए तमाम तरह के सुरक्षा संबंधी उपाय किए जा रहे हैं। इसमें जिले के अंदरूनी इलाकों में जवानों की तैनाती हो रही है।

Advertisment

गोदाम बना छात्रावास

इसी बीच जिले से एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें सुरक्षा जवानों को ठहराने के अधिकारियों ने छात्रावास को खाली करवाया है। यहां पर रहने वाले बच्चों को छात्रावास से गोदाम में ठहराया गया है। अब इन बच्चों को गोदाम में बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बच्चे हो रहे परेशान

यहां पर खाने-पीने की चीजों की व्यवस्था तो छोड़िए बच्चों को शौचालय तक की भी सुविधा नहीं मिल रही है। बच्चे परेशान हो रहे है,लेकिन प्रबंधन के दबाव में मीडिया से कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं। ये सभी बच्चे अपने कपड़ों को भी बाजार परिसर में सुखा रहे हैं ।

छात्रावास के अधीक्षक ने कही ये बात

बहादुर सोरी जो कि छात्रावास के अधीक्षक है उन्होंने कहा है कि बालिका छात्रावास एक शासकीय भवन है  जहां 70 बच्चे व छात्रावास के कर्मचारी रहते हैं। कुछ दिनों पहले हमारे यहां प्रसानिक आधिकारी आए थे। उन्होंने कहा था कि 4 से 5 दिनों में यह छात्रावास खाली कर देना।

Advertisment

अधिकारियों ने साध ली चुप्पी

अधिकारियों के आदेश का पालन करते हमसे छात्रावास भवन को खाली कराया गया। अभी छात्रावास भवन सेना के जवान ठहरे हुए हैं।

कोंडागांव के सहायक आयुक्त बी सुखदेवा ने हाल में पदभार संभाले की बात स्वीकारी है लेकिन जब उनसे छात्रावास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर चुप्पी साध ली।

वहीं जिला कलेक्टर दीपक सोनी का कहना है कि बयानार छात्रावास का मामला संज्ञान में आया है मैं इसे दिखवाता हूं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

MP Election 2023: छतरपुर की इस सीट पर BJP प्रत्याशी का विरोध, टिकट बदलने की मांग पर अड़े कार्यकर्ता

Amba Mai Mandir Pachmarhi: मां दुर्गा के इस मंदिर में आज भी दर्शन करते आता है बाघ, क्या है मान्यता, जानें

CG News: विस्फोटक सामग्रियों से भरे दो ट्रकों को किया पुलिस ने जप्त, मध्यप्रदेश जा रहे थे आरोपी; 3 गिरफ्तार

Advertisment

Samsung Galaxy Tab A9 and Tab A9+: सैमसंग ने भारत में लॉन्च किए 2 सस्ते टैबलेट, जानिए क्या है कीमत

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, आचार संहिता में लाड़ली बहना सहित तमाम योजना नहीं होगी बंद

कोंडागांव  न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, बयानार छात्रावास, Kondagaon News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Election 2023, Bayanar Hostel

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh Election 2023 Kondagaon News कोंडागांव न्यूज छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 Bayanar Hostel बयानार छात्रावास
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें