हाइलाइट्स
-
सिनेमाघरों में रिलीज हुई बैड न्यूज
-
नए कॉन्सेप्ट पर है बैड न्यूज की कहानी
-
जुड़वां बच्चों के होंगे दो अलग-अलग पिता
Bad Newz Release: विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ‘बैड न्यूज’ आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। फिल्म के रिलीज से पहले ही इसकी दमदार बुकिंग हुई।
तौबा तौबा के डांस मूव्स
फिल्म बैड न्यूज के रिलीज होने से पहले ही’ तौबा-तौबा’ सॉन्ग हिट हो गया था। इस सॉन्ग में विक्की कौशल के डांस मूव्स बहुत पसंद किए गए। वहीं, इस सॉन्ग में विक्की के डांस मूव्स बहुत ट्रेंड हुए।
vicky kaushal is practically gliding on water *_* pic.twitter.com/9NCn3aiMD9
— 🍂 (@vickykloops) July 2, 2024
गुड न्यूज का सीक्वल
फिल्म बैड न्यूज, आनंद तिवारी के निर्देशिन में बनी है। बता दें कि ये फिल्म साल 2019 में आई मूवी गुड न्यूज का सीक्वल है। गुड न्यूज में करीना कपूर, अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी नजर आए थे।
क्या है फिल्म का कॉन्सेप्ट?
विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज का कॉन्सेप्ट इंटरेस्टिंग और नया है। दरअसल, इसमें मेडिकल साइंस के एक शब्द ‘केस ऑफ हेटेरोपैटर्नल सुपरफेकंडेशन’ (Case of Heteropaternal Super Fecudation) के बारे में बताया गया है। ये एक तरह की प्रेगनेंसी है।
बता दें कि ये फिल्म एक कॉमेडी फैमिली ड्रामा है, लेकिन इसमें कई इमोशनल सीन्स भी हैं।
जुड़वां बच्चों के अलग-अलग पिता
बैड न्यूज में हेटेरोपैटर्नल सुपरफेकंडेशन के बारे में बताया गया है, जो कि एक तरह की प्रेगनेंसी होती है। इसमें जुड़वा बच्चों के अलग-अलग पिता होते हैं। ये सिर्फ फिल्म में नहीं रियल लाइफ में हो सकता है। इस तरह की प्रेगनेंसी आमतौर पर नहीं होती है, लेकिन ये असंभव नहीं है।
Now watching#BadNewz pic.twitter.com/EfOLXWQy0u
— non sync (@sterns_haschen) July 19, 2024
आमतौर पर एक महिला अपनी मेंस्ट्रुअल साइकिल के समय एक ही एग रिलीज करती है, जिसकी ओव्यूलेशन विंडो 12-24 घंटों का होता है। एग रिलीज होने पर यदि वो महिला किसी एक पुरुष से संबंध बना ले और फिर इसी ओव्यूलेशन विंडो में अगर दूसरा एग भी रिलीज होता है और महिला किसी और दूसरे पुरुष के साथ संबंध बना लेती है तो ऐसी स्थिति में दो अंडाशय अलग-अलग स्पर्म के साथ फर्टिलाइज हो सकते हैं।
हालांकि, ये भी तब ही हो सकता है जब महिला एक की जगह एक साथ दो एग रिलीज करे और ओव्यूलेशन के दौरान दो अलग-अलग पार्टनर्स के साथ संबंध बनाए। इस दौरान जुड़वां बच्चों के दो अलग-अलग पिता हो सकते हैं।