Advertisment

Weather Safety: आंधी-तूफान के दौरान न करें ये गलतियां, वरना जा सकती है जान, जानिए जरूरी सावधानियां

Storm Safety Tips: तेज आंधी और बारिश के दौरान दुर्घटनाओं से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखें? जानिए क्या करें और क्या न करें। पेड़, बिजली के खंभे और खुले क्षेत्र में न रुकने की चेतावनी बेहद जरूरी है।

author-image
anjali pandey
Weather Safety: आंधी-तूफान के दौरान न करें ये गलतियां, वरना जा सकती है जान,  जानिए जरूरी सावधानियां

Storm Safety Tips : 22 मई की रात दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई राज्यों में मौसम ने अचानक करवट ली। तेज धूल भरी आंधी और मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। इस दौरान कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, जिससे घरों और वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा।

Advertisment

तेज आंधी के चलते राह चलते लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। ऐसे हालात में जान-माल का खतरा काफी बढ़ जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की आपात स्थिति में कुछ जरूरी सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है।

क्या करें और क्या न करें

  • यदि आप बाइक या स्कूटर से यात्रा कर रहे हों, तो तुरंत किसी सुरक्षित स्थान पर रुक जाएं।
  • अपने चेहरे को कपड़े से ढक लें ताकि धूल-मिट्टी से बचाव हो सके।
  • हेलमेट पहना है तो उसे बिल्कुल न उतारें, यह आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी है।
  • पेड़ या बिजली के खंभों के नीचे खड़े होने से बचें, क्योंकि आंधी-तूफान में इनके गिरने की आशंका सबसे अधिक रहती है।
  • खुले मैदान या ऐसे स्थानों पर रुकने की कोशिश करें जहां आपके ऊपर कुछ गिरने का खतरा न हो।

चेतावनी

विशेषज्ञों के अनुसार, पेड़ों और बिजली के खंभों के नीचे खड़े होने से बिजली गिरने का खतरा भी बना रहता है। इसलिए ऐसी स्थिति में सुरक्षित स्थान पर शरण लेना ही सबसे बेहतर विकल्प है। लोगों से अपील की गई है कि खराब मौसम की स्थिति में यात्रा करने से बचें और मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान दें।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Air Turbulence Safety Tips: प्लेन में टर्बुलेंस के दौरान न करें ये गलतियां, हो सकता है गंभीर खतरा

storm safety tips thunderstorm precautions dust storm India avoid electric poles rainstorm protection bad weather safety lightning risk storm alert safety
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें